Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, November 30, 2024

समाज के लिए समर्पित भाव से तिघरी परिवार ने किया अन्नकूट का आयोजन


श्रीबांके बिहारी पूजा-अर्चना के साथ आयोजित कार्यक्रम में विधायक, पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत व जनप्रतिनिधि हुए शामिल

शिवपुरी- समाजसेवा के लिए समर्पित भाव से गत दिवस मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता (तिघरी)परिवार के द्वारा स्थानीय होटल स्टार गोल्ड में भव्य और विशालतम अन्नकूट महोत्सव का आयेाजन किया गया। इस अवसर पर अन्नकूट प्रारंभ होने से पूर्व श्रीबांके बिहारी दरबार में साज-सज्जा के साथ छप्पन भोग दरबार लगाया गया और आयोजक परिवारजनों के द्वारा आरती के साथ अन्नकूट महोत्सव का प्रसाद प्रारंभ किया गया। 

इस दौरान शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन, पूर्व राज्यमंत्री व पूर्व विधायक प्रहलाद भारती,  पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह, नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा, पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत जितेन्द्र जैन गोटू, मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष एवं पार्षद गौरव सिंघल, पूर्व अध्यक्ष रामजी लाल बंसल, मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के महामंत्री विकास गोयल, पूर्व नपा उपाध्यक्ष भानु दुबे, सिंधिया समर्थक प्रहलाद यादव आदि सहित हजारों की संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक एवं आगन्तुकजनों के द्वारा इस अन्नकूट महोत्सव में भाग लिया गया और पृथक-पृथक टेबिल-कुर्सी एवं बफेट के माध्यम से सुविधा अनुसार अन्नकूट प्रसादी ग्रहण की गई। यहां प्रसाद के रूप में रामभाजा सब्जी, चावल, कढ़ी, मूंंगदाल, बाजारा खीर, तिल्ली बर्फी आदि स्नेहभोज के रूप में रखी गई। 

अन्नकूट महोत्सव में तिघरी वाले परिवार के सभी परिजनों के द्वारा आगन्तुकजनों के प्रति आभार प्रकट किया गया कि सभी आमंत्रिजनों के द्वारा इस भव्य आयोजन में शामिल होकर प्रसादी ग्रहण की गई। बताना होगा कि भगवान श्रीगोवर्धन पूजा के बाद से ही शहर भर में अन्नकूट का सिलसिला प्रारंभ हो जाता है जो लगातार कई दिनों तक चलता है। इसी क्रम में मध्यदेशीय अग्रवाल समाज अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता (तिघरी)परिवार के द्वारा  यह भव्य आयोजन आयोजित किया गया जिसमें हजारों की संख्या में शामिल लोगों ने अन्नकूट प्रसादी ग्रहण की।

No comments:

Post a Comment