Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, November 16, 2024

क्षत्रिय महासभा शिवपुरी का दीवाली मिलन एवं रंगोली व चित्रकला प्रतियोगिता सम्पन्न


प्रथा तोमर को खेल गतिविधि में प्राप्त उपलब्धि पर किया गया सम्मानित

शिवपुरी-क्षत्रिय महासभा जिला शिवपुरी का दीपावली मिलन समारोह मेहर प्रेम आश्रम बडोदी पर सम्पन्न हुआ। आयोजन में प्रताप सिंह तोमर की बेटी प्रथा तोमर को खेल गतिविधियों में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सफलता हासिल करने पर महासभा द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गुरूजी रघुवीर सिंह गौर उपस्थित रहे।

मिलन समारोह को सर्वप्रथम अंजली भदौरिया ने सम्बोधित करते हुए क्षत्रिय महासभा शिवपुरी की गतिविधियों एवं कार्य शैली की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए समाज में एकता लाने एवं समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने पर जोर दिया। इस अवसर पर आयोजित चित्र कला एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कर पुरुस्कार वितरित किये गए। चित्रकला में 30 एवं रंगोली प्रतियोगिता में 12 प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया गया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम साक्षी परमार, द्वितीय अन्नू भदौरिया, तृतीय अंजलि परमार एवं विशेष सांत्वना ऋषिका राजावत, सलोनी परमार एवं अनुष्का चौहान को प्राप्त हुआ। 

इसी तरह चित्र कला प्रतियोगिता में प्रथम वंशिका भदौरिया, द्वितीय प्रज्ञा तोमर, तृतीय आयुषी पवैया, वंशिका तोमर, सांत्वना पुरुस्कार तानिशवी पवैया, छवि राजावत एवं अन्नू भदौरिया को प्राप्त हुआ। चित्र कला प्रतियोगिता में विशेष सराहनीय पुरुष्कार आकांक्षा तोमर को प्रदाय किया गया। पुरुस्कार के रूप में नगद राशि प्रमाण पत्र व उपहार प्रदाय किये गए, साथ ही प्रतियोगिताओ में भाग लेने बाले प्रत्येक प्रतिभागी को उपहार प्रदान किया गया। भाग लेने बाले प्रतिभागियों में काफी उत्साह देखा गया। पुरुस्कार वितरण के उपरान्त गुरूजी द्वारा सभी को सारगर्भित सम्बोधन के द्वारा प्रोत्साहित कर महासभा द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की गयी। आयोजन में क्षत्रिय समाज के लोगों द्वारा सपरिवार भागीदारी की गयी। कार्यक्रम का संचालन अंगद सिंह तोमर एवं आभार प्रदर्शन महासभा के शहर अध्यक्ष रविंन्द्र सिंह सेंगर द्वारा किया गया। अंत में अन्नकूट के आयोजन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

No comments:

Post a Comment