शिवपुरी-शिवपुरी शहर के मातोश्री पैलेस में स्वदेशी जागरण मंच के तत्वाधान में स्वदेशी स्वावलंबन दिवस का कार्यक्रम संपन्न किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पं सुरेश दुबे ने स्वावलंबन दिवस पर प्रकाश डालते हुए स्वदेशी सामान को अपनाने की अपील की। वहीं उन्होंने विदेशी सामान के बहिष्कार पर भी जोर दिया। ऑनलाइन लाइव टेलीकास्ट स्वदेशी जागरण मंच के कार्यक्रम को ऑन स्क्रीन दिखाया गया, जिसमें भारत की एक से बढ़कर एक हस्तियों ने अपने उद्बोधन प्रदान किये।
कार्यक्रम के दौरान स्वदेशी सामान की बड़ी प्रदर्शनी मौके पर लगाई गई, जिसे दर्शकों द्वारा सराहा गया, इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने मौके पर स्वदेशी सामान को अपनाने की शपथ ली। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश भार्गव, जगदीश पाराशर, आयुष दुबे, प्रदीप भार्गव, राजेंद्र पिपलोदा, हरिशंकर दुबे, कौशल गौतम, वंदना शिवहरे, नीतू तिवारी, अभय कोचेटा, मुकेश चौधरी एवं बड़ी संख्या में महिला पुरुष कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन जिला संयोजक गोपाल गौड़ द्वारा आभार प्रदर्शन तथा अन्नकूट के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। स्वदेशी जागरण मंच के तत्वाधान में आयोजित स्वदेशी स्वाबलंबन दिवस कार्यक्रम में आधा सैकड़ा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment