---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, November 30, 2024

मुस्कान रघुवंशी ने कोज़िअस्को के बाद अफ्रीका महाद्वीप की किलिमंजारो चोटी पर फहराया तिरंगा


केंद्रीय मंत्री सिंधिया की मदद से एक और प्रतिभा ने किया दुनिया में नाम रोशन

शिवपुरी-खेलों के साथ-साथ युवा प्रतिभाओं के प्रोत्साहन और विकास के लिए हमेशा बढ़-चढ़कर कार्य करने वाले केन्द्रीय मंत्री और गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की मदद से एक और प्रतिभा इन दिनों देश और दुनिया में मध्यप्रदेश का नाम रोशन कर रही है। अशोकनगर की बेटी मुस्कान रघुवंशी ने इस बार अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो पर तिरंगा लहराकर पूरी दुनिया में देश और प्रदेश का मान बढ़ाया है। मुस्कान इस दोहरी सफलता का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाली मध्यप्रदेश की सबसे कम उम्र की पर्वतारोही बना चुकी हैं। इस अभियान को सफल बनाने में मिशन पॉसिबल संस्था के नेतृत्वकर्ता नरेन्द्र यादव ने भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिनके मार्गदर्शन की बदौलत मुस्कान ने इतनी बड़ी कामयाबी हासिल की है।

गौरतलब है कि मुस्कान रघुवंशी ने इससे पहले जुलाई महीने में ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी कोज़िअस्को पर चढ़ाई करने के लिए केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से आर्थिक मदद की गुहार लगाई थी। जिस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए केन्द्रीय मंत्री ने आर्थिक सहायता मुहैया कराई थी, जिसके बाद 15 अगस्त 2024 को मुस्कान रघुवंशी ने ऑस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची और सर्द चोटी पर भारत का झंडा लहराते हुए अपना लक्ष्य प्राप्त किया था। इस दौरान मुस्कान ने सिंधिया की तस्वीर व नाम का लिखा प्ले कार्ड भी प्रदर्शित किया था। इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए मुस्कान ने बताया कि उनका अगला अभियान यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी एल्ब्रस को फतह करना है, जिसके लिए उनके है संभव प्रयास के लिए केन्द्रीय मंत्री सिंधिया उनकी सहायता कर रहे हैं। इस सहयोग के लिए उन्होंने सिंधिया के प्रति आभार भी जताया।

ट्वीट कर सिंधिया ने दी बधाई
सिंधिया ने अपने हैंडल से ट्वीट कर मुस्कान को बधाई दी और कहा कि मुस्कान ने पूरे प्रदेश और देश को गौरवान्वित किया है।

No comments: