---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, November 30, 2024

मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकारी थीम पर आयोजित होगा विश्व एडस दिवस सप्ताह


1 से 7 दिसम्बर तक चलेगा अभियान, होंगी कई गतिविधियां

शिवपुरी-राष्ट्रीय एडस नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत 1 दिसम्बर 2024 से 7 दिसम्बर 2024 तक विश्व एडस दिवस सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इस बार सप्ताह की थीम अधिकारों की रहा अपनाए, मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार रखी गई है। सप्ताह के अंतर्गत जिले में कई गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

जिला क्षय अधिकारी एवं नोडल अधिकारी राष्ट्रीय एडस नियंत्रण कार्यक्रम जिला शिवपुरी डॉ अलका त्रिवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर शिवपुरी रविन्द्र कुमार चौधरी के मार्गदर्शन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर के नेतृत्व में विश्व एडस सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। डॉ त्रिवेदी ने बताया कि स्वास्थ्य प्रत्येक व्यक्ति का अधिकार है यदि प्रत्येक व्यक्ति के अधिकारों की रक्षा की जाए तो एडस जैसी महामारी को समाप्त किया जा सकता है। मानव अधिकारों को केन्द्र में रखते हुए समुदायों को आगे रखकर  वर्ष 2030 तक सार्वजनिक खतरे के रूप में एडस को खत्म किया जा सकता है। इस आयोजन के अंतर्गत चिकित्सकों की एडस पर कार्यशाला टॉक ऑन एडस, का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही एडस पर कार्य करने वाले स्टाफ, एनजीओ, पाटनर्स , एएनएम टे्रनिंग सेंटर की प्रशिक्षु एएनएम के साथ रैली एवं मानव श्रृखंला आयोजन भी किया जाएगा।

No comments: