Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, November 30, 2024

68 वीं राष्ट्रीय हैण्डबॉल प्रतियोगिता में शा. कन्या शिक्षा परिसर शिवपुरी की दो छात्राओ का चयन



शिवपुरी
-68 वीं राष्ट्रीय हैण्डबॉल प्रतियोगिता जो लुधियाना (पंजाब) में दिनांक 11 से 17 दिसम्बर तक आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में में शा. कन्या शिक्षा परिसर शिवपुरी की कक्षा 12वीं की छात्रा कु शीला पटेलिया पुत्री पुरुषोत्तम पटेलिया है का चयन हुआ है तथा पूजा पटेलिया पुत्री संतोष पटेलिया को अतिरिक्त में स्थान मिला है। इस प्रतियोगिता का प्री-नेशनल कोचिंग कैम्प दिनांक 04 दिसंबर से 08 दिसंबर 2024 तक ग्वालियर में आयोजित होगा। दोनों छात्राओं को तथा कोच शिवनाथ सिंह बैस को जनजातीय कार्य विभाग जिला संयोजक राजेन्द्र कुमार जाटव, प्रभारी प्राचार्य श्रीमती अर्चना शर्मा, उप-प्राचार्य प्रदीप झा. शिक्षक योगेन्द्र सिंह सेंगर, ओमकार सिंह, पुष्पेन्द्र कुशवाहा छात्रावास अधीक्षिका श्रगती चन्द्रप्रभा चौधरी एवं समस्त विद्यालय परिवार द्वारा बधाई देकर इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

No comments:

Post a Comment