---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, November 11, 2024

गुर्जर समाज ने किया नवनियुक्त सांसद प्रतिनिधियों का सम्मान


शिवपुरी-
गुर्जर समाज द्वारा रंग महल गार्डन दोबत्ती चौराहा पर सांसद एवं केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा घोषित किए गए नवनियुक्त सांसद प्रतिनिधियों का स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन गुर्जर समाज द्वारा रखा गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोलारस विधायक महेंद्र यादव व अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने की जिसमें गुर्जर समाज द्वारा नवनियुक्त सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण सिंह गुर्जर टामकी, हरिओम राठौर, उधम सिंह धाकड़, मनीष अग्रवाल का शॉल श्रीफल व माला पहनकर गुर्जर समाज के गणमान्य नागरिकों द्वारा सभी सांसद प्रतिनिधियों का स्वागत व सम्मान किया गया एवं गुर्जर समाज के गणमान्य नागरिकों व हरवीर सिंह रघुवंशी, धैर्यवर्धन शर्मा, राजेश जैन प्रेम स्वीट्स का भी सम्मान समाज द्वारा किया गया। इसी क्रम में समाज के वक्ताओं द्वारा समाज में व्याप्त शराबबंदी, मृत्युभोज, शिक्षा, दहेज, आदि विषयों पर भी प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर गुर्जर समाज विकास समिति के अध्यक्ष सरमन सिंह गुर्जर मंगरौनी, अमोल सिंह गुर्जर, जड़ेंल सिंह गुर्जर पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य दंगल सिंह, अमर सिंह कोटिया, कप्तान सिंह सेक्रेटरी, लक्ष्मण सिंह, अवतार सिंह, दशरथ सिंह, छविराम सिंह, कमल सिंह सरपंच, एवरन सिंह, फतेह सिंह,धर्मेंद्र सिंह, रमन बिहारी सरपंच, सालिग्राम सिंह सरपंच, गंधर्व सिंह, बल्लू सिंह, संजय सिंह, गोविंद सिंह, अरविंद सिंह आदि ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी उपस्थित हुए।

No comments: