5 हजार से अधिक की खरीददारी पर आयरन प्रेस बिल्कुल फ्री
शिवपुरी। दीपावली के त्यौहार की रौनक चारों ओर दिखाई देने लगी है ऐसे में गुना बाईपास रोड पर स्थित खंडेलवाल फैक्ट्री के पास माँ जानकी इलैक्ट्रॉनिक्स एंड फर्नीचर शोरूम स्पेशल दीपावली धमाका ऑफर चल रहा है यहां पर खरीददारी करने आए प्रत्येक ग्राहक को सुनिश्चित उपहार दिया जा रहा है, साथ ही 5 हजार से अधिक की खरीदारी करने पर एक कंपनी की सुनिश्चित रूप से आयरन प्रेस फ्री दी जा रही है जो की नामी कंपनी की होगी। शोरूम के संचालक नीरज ओझा ने बताया कि हमारे यहां दीपावली के पावन त्यौहार पर प्रत्येक सामान पर 5% से लेकर 30% तक की छूट दी जा रही है। शोरूम पर आकर सेल्फी खींचने वालों को भी हम उपहार दे रहे हैं जिसमें शोरूम पर सेल्फी खींच कर अपने सोशल साइट पर डालना होगा और साथ ही हमारे सोशल साइट पेज को फॉलो करना होगा।
नीरज ओझा ने और बताया कि हमारे यहां शहर में सबसे कम कीमत पर बेटी के विवाह हेतु दिए जाने वाले उपहार का पैकेज मात्र 51 हजार रुपए से स्टार्ट है हमारे यहां पर वर्लपूल, लॉयड,वोल्टास, बेडिया,हैवेल्स जैसी कई नामी कंपनियां के होम अप्लायंसेज जैसे कि रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, एलइडी, कूलर, इंडक्शन, मिक्सी, माइक्रोवेव इत्यादि की विस्तृत श्रृंखला मौजूद है। इसके साथ ही हमारे यहां पर फर्नीचर,सोफा सेट, डबल बेड, दीमान बेड, सेंटर टेबल, ड्रेसिंग टेबल, डाइनिंग टेबल इत्यादि विशेष रूप से ग्राहक की पसंद के बनवाये जाते हैं, जो कि सिर्फ फैक्ट्री रेट पर आपको दिए जाएंगे
इसके अलावा उन्होंने बताया कि वह सैलकोर कंपनी द्वारा जिले के अधिकृत विक्रेता है और सैलकोर की प्रत्येक सामान पर अत्यधिक छूट दी जा रही है और इस सामान की वारंटी भी कंपनी की ओर से लंबे समय तक के लिए दी जा रही है, साथ ही इस कम्पनी के किसी भी प्रोडक्ट के खराब होने पर आपकी शिकायत पर 24 घंटे में उसे रिपेयर कर आपको संतुष्ट किया जाएगा। हमारा प्रत्येक व्यक्ति से आग्रह है कि यदि वह अपने घर में कोई भी नया फर्नीचर या इलेक्ट्रॉनिक सामान लेने जा रहे हैं तो एक बार सेवा का अवसर अवश्य दें हमारा पता है खंडेलवाल फैक्ट्री के पास गुना बाईपास रोड फतेहपुर चौराहा शिवपुरी और शोरूम सुबह 9 बजे से रात के 10 बजे तक ओपन रहता है।
सुख शांति से खरीदारी करने का एकमात्र स्थान
फतेहपुर चौराहे पर मां जानकी इलेक्ट्रॉनिक्स एंड फर्नीचर का शोरूम खोलने की बात जब संचालक नीरज ओझा से की गई तो उन्होंने बताया कि इतनी दूर बनाने का एक ही कारण है कि हम घर में जो सामान ले जाते हैं वह अपनी सुख शांति के लिए ले जाते हैं और उस सामान के लिए जब हम बाजार में जाकर खरीदारी करने जाते हैं तो कहीं पार्किंग की जगह नहीं है तो कहीं शोरूम पर ट्रैक्टर या लोडिंग लोड गाड़ी खड़ी करने की जगह नहीं होती जिससे परेशानी का सामना करना पड़ता है हमारे यहां शांत वातावरण में आप लंबी चौड़ी पार्किंग के साथ खरीदारी कर सकते हैं इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोगों के लिए यहां पर ट्रैक्टर ट्राली खड़ी करने की अच्छी व्यवस्था है क्योंकि जब बेटी का उपहार लेने आते हैं तो ट्रैक्टर ट्राली में ही जाता है और उन्हें बाजार में खड़ी करने में काफी परेशानी की सामना करना पड़ता है।
No comments:
Post a Comment