मामला गुना वायपास पर मंदिर निर्माण का, शिकायतकर्ता ने अविलंब रोक लगाने की मांगशिवपुरी- माननीय सर्वोच्च न्यायालय के स्थगन आदेश की इन दिनो जिला मुख्यालय पर मंदिर की आड़ में अव्हेलना की जा रही है। मामला शहर के गुना वायपास का है जहां भूमि सर्वे नं.945 कुल रकवा 21 बीघा 5 विस्वा है और इस भूमि को माननीय सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली में लंबित स्पेशल लीव टू अपील(सिविल)नं.21247/2006 मप्र शासन आदि के विरूद्ध जगदीश प्रसाद वर्मा निवासी कोर्ट रोड़ शिवपुरी आदि में दिनांक 13.04.2006 एवं दिनांक 05.01.2007 में स्थगन आदेश के बाबजूद वन विभाग के द्वारा स्थगन आदेश की अव्हेलना स्वरूप निर्माण कार्य कराया गया तो वहीं अब वर्तमान में इसी स्थगन आदेश की अव्हेलना करते हुए मंदिर की आड़ में इस भूमि से सटाकर ही 50 फीट ऊंची मंदिर की दीवाल के बहाने निर्माण कार्य किया जा रहा है। मामले में जिला प्रशासन एवं राजस्व विभाग से उचित कार्यवाही की मांग की गई है।
फरियादी जगदीश प्रसाद वर्मा पुत्र ताराचंद वर्मा निवासी कोर्ट रोड़ शिवपुरी के साथ ही राकेश कुमार जैन पुत्र श्री गणेशीलाल जैन (पूर्व नपाध्यक्ष)निवासी महल कॉलोनी शिवपुरी ने बताया कि शहर के गुना वायपास पर स्थित भूमि सर्वे क्रं.945945 कुल रकवा 21 बीघा 5 विस्वा है, इस भूमि पर को लेकर माननीय उच्च न्यायालय खण्डपीठ द्वारा पारित सिविल अपील प्र.क्रं.1085/2005 एवं आदेश दिनांक 13.04.2006 के विरूद्ध म.प्र. शासन आदि द्वारा माननीय सर्वोच्च न्यायालय भारत में शासन की ओर से स्पेशल लीव टू अपील सिविल क्रं.21247/2006 में प्रस्तुत की गई जिसमें दिनंाक 05.01.2007 को माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा विवादग्रस्त भूमि जो कि ग्राम लुधावली गुना नाका चौराहा शिवपुरी में स्थित है जिसका सर्वे 945 कुल रकवा 21 बीघा 5 विस्वा है के संबंध में यथावत स्थिति बनाए रखने का स्थगन आदेश प्रदान किया गया।
लेकिन इस आदेश की अव्हेलना वन विभाग शिवपुरी के द्वारा भी की गई और इस विवाग्रस्त भूमि पर सर्वोच्च न्यायालय के आदेश केा धता बताते हुए निर्माण कार्य कराया गया। इसके बाद भी जिला प्रशासन एवं राजस्व अमले के द्वारा मामले पर ध्यन नहीं दिया गया और यही कारण है कि अब यहां इस विवादग्रस्त भूमि से सटाकर लगभग एक माह से मंदिर निर्माण का कार्य जारी है जो कि 50 फिट ऊंची मंदिर की दीवार खड़ी कर इस भूमि से होकर निर्माण हो रहा है जिसका विरोध भू-स्वामी जगदीश प्रसाद वर्मा के द्वारा की गई जिसमें इस निर्माण कार्य कराए जाने को लेकर रेंजर पर भी सहयोग करने का आरोप लगाया है और मामले को लेकर फरियादी ने जिला प्रशासन एवं राजस्व अमले से उचित कार्यवाही की मांग को लेकर शिकायत दर्ज कराई है।
No comments:
Post a Comment