नवां विशाल भंडारा 10 और 11 मार्च को मुकुंद विनोद गोवर्धन मेंशिवपुरी-राधा रानी सेवा समिति द्वारा शिवपुरी वालों का 9वां विशाल भंडारा होली महोत्सव की तैयारियों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। भारी संख्या में उपस्थित भक्तों ने अपनी रायशुमारी कर भव्यता पूर्वक 9वां विशाल भंडारा प्रसिद्ध मुकुंद विनोद गार्डन गोवर्धन, मथुरा में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। स्थानीय कृष्णा गेस्ट हाउस में आयोजित बैठक के प्रारंभ में गुरुवार प्रदीप वशिष्ठ कोलारस वाले एवं राधा रानी सेवा समिति के सदस्यों द्वारा भगवान राधा कृष्ण की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फाग महोत्सव में 10 एवं 11 मार्च को भंडारा गिर्राज जी गोवर्धन मथुरा में करने का निर्णय सर्व समिति से लिया गया। साथ ही बस सेवा प्रसादी वितरण और भक्तों के ठहरने की कार्य योजना पर भी चर्चा की गई।
कार्यक्रम के अंत में स्वल्पाहार का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से समिति संरक्षक राजेंद्र दुबे(खजुरी वाले),उमेश गोयल, राजेंद्र पिपलोदा, संजय शर्मा, गोपाल गुप्ता(कुंवरपुर वाले), हरिहर शर्मा, धर्मेंद्र जैन, सुशील गोयल, हरिओम गौतम, दिलीप गुप्ता, रवि शिवहरे, केशव प्रसाद शर्मा, महेंद्र सोनी, मनोज गुप्ता, बलवीर धाकड़ विनोद गोविल, चंद्रशेखर मित्तल, दिलीप गर्ग(मगरौनी), आदित्य गुप्ता, घनश्याम शर्मा, ओमप्रकाश धाकड़, मनोज शर्मा, दीपक गुप्ता, नीरज सोनी(इलू), भारत सिंह चिड़ार, सोनू जैन, रोहित प्रधान, अश्वनी झा, विशाल गुप्ता (छर्च वाले), दिनेश इक्का (बॉबी), कृष्णा गोयल, हिरदेश गुप्ता, विनोद राठौर, दीपक अग्रवाल, नितिन शर्मा(गोलू), यश गोयल, रोहित मिश्रा, पवन जैन, दिव्यांशु वर्मा, मनीष गोयल, गौरव गुप्ता आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment