Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, January 27, 2025

प्रभारी मंत्री प्रधुम्र सिंह तोमर ने स्वदेशी जागरण कार्यालय का फीता काटकर किया शुभारंभ


शिवपुरी-
शहर के स्थानीय पोलोग्राउण्ड मैदान में आगामी 31 जनवरी से 9 फरवरी तक लगने वाले स्वदेशी जागरण मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले की व्यवस्थाओं को लेकर स्वेदशी जागरण कार्यालय भी स्थापित किया गया। जिसका शुभारंभ गत दिवस गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री प्रधुम्र सिंह तोमर के द्वारा फीता काटकर किया गया। इसके साथ ही प्रभारी मंत्री ने एक ओर जहां स्वदेशी जागरण कार्यालय का उद्घाटन किया तो वहीं इस पूरे आयोजन से संबंधित ब्रोसर (पेम्पलेट)का विमोचन किया गया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री प्रधुम्र सिंह तोमर के साथ भाजपा के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष जसवंत जाटव एवं पूर्वाध्यक्ष राजू बाथम, शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेहा अमित यादव मौजूद रहे। इस अवस पर मेला प्रबंधक सुरेश दुबे, मेला संयोजक लवलेश जैन, स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक गोपाल गौड़ एवं स्वदेशी जागरण मंच के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment