Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, January 27, 2025

लायंस क्लब साउथ ने बाणगंगा मंदिर परिसर में गौ सेवा कर मनाया गणतंत्र दिवस समारोह




सेवा कार्य स्वरूप एनीमल लिफ्टिंग मशीन की भेंट, पशु रक्षक संघ के लिए भी दिया योगदान

शिवपुरी- प्रतिवर्ष अपने अनूठे अंदाज में सेवा कार्यों के साथ समाजसेवी संस्था लायंस क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ के द्वारा इस वर्ष भी बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन स्थानीय बाणगंगा मंदिर स्थित गौशाला परिसर में किया गया। जहां एक ओर ध्वजारोहण हुआ तो वहीं दूसरी ओर गौ सेवा करते हुए गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। इस अवसर पर छत्री ट्रस्ट प्रबंधक अशोक मोहिते एवं बाणगंगा मंदिर महंत के द्वारा ध्वजारोहण कराया गया तत्पश्चत सभी ने राष्ट्रगान गाया। 

इस अवसर पर लायंस क्लब साउथ अध्यक्ष लायन सौरभ सांखला, सचिव कृष्णमोहन अग्रवाल (बंटी) व कोषाध्यक्ष विवेक अग्रवाल के द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण करने वाले अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित कियागया। इसके साथ ही इस भव्य आयोजन में लायंस क्लब साउथ की टीम के ऊर्जावान उपाध्यक्ष सुनील जैन, रवि पोद्दार, जितेंद्र राणा का सहयोग रहा। इसके साथ ही इस सेवा गतिविधि के लिए अति विशेष सहयोग सभी संजोयक श्रीमती रुचि जैन प्रेम स्वीट्स, पवन-श्रीमती प्रगति जैन, जेपी-श्रीमती मोनिका जैन, श्रीमती वर्षा जैन, श्रीमती मीरा पोद्दार श्रीमती कोमल राणा रही। इस दौरान संस्था के द्वारा सेवा कार्य करते हुए गौशाला में सेवा की और यहां गौ सेवक के रूप में संस्था के वरिष्ठ सदस्य एमजेएफ लायन पवन-श्रीमती संगीता जैन (पीएस)परिवार के द्वारा एनीमल लिफ्टिंग मशीन भेंट(अनुमानित राशि 25000) भेंट की गई, 

इस सेवा कार्य के प्रति सभी ने पीएस परिवार का आभार माना। इसके अलावा पशुओं की सेवा में कार्यरत संस्था पशु रक्षक संघ के लिए भी संस्था लायंस क्लब साउथ ने सहयोग प्रदान किया जिसके तहत संस्था ने सेवा कार्य कर क्लब परिवार के द्वारा गौशाला में गाायों के लिए सुबह का चारे का प्रबंध कर सेवा कार्य में धर्मलाभ प्राप्त किया गया एवं पशु रक्षक संघ टीम को सहयोग हेतु राशि 5100 भेंट की और संस्था के अनुकरणीय कार्यों को देखते हुए स्मृति चिन्ह भेंट सम्मानित किया गया। कार्यक्रम समापन पर संस्था सचिव कृष्णमोहन अग्रवाल (बंटी)के द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment