राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी संगठन, उत्तराखंड द्वारा किया गया सनातन स्वाभिमान एवं सम्मान समारोह कार्यकर्ता सम्मेलनशिवपुरी- देशभर में हिंदुत्व विरोधी ताकतें सर उठा रही हैं, और कुछ राजनीतिक दल भी इनका खुलकर समर्थन कर रहे हैं, यदि समय रहते हुए इनको रोकने का प्रयास नहीं किया गया तो आने वाले समय में देश के हिंदुओं का सम्मान और स्वाभिमान भी खतरे में पड़ सकता है इसलिए देश के सभी हिंदू भाई बहनों को संगठित होकर इन हिंदुत्व विरोधी ताकतों और उनका समर्थन करने वाले राजनीतिक दलों को मुंहतोड़ जवाब देना होगा। उक्त उदगार व्यक्त किए राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी संगठन, उत्तराखंड द्वारा आयोजित सनातन स्वाभिमान एवं सम्मान समारोह कार्यकर्ता सम्मेलन में संगठन के राष्ट्रीय मंत्री लालजी शिवहरे ने जिन्होंने संगठन के माध्यम से समस्त हिन्दुत्व को एकजुट होने का आह्वान किया। इस अवसर पर संगठन के रमेश चंद्र द्विवेदी राजू भैया राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी संगठन की अध्यक्षता सुनील उन्याल गामा मेयर देहरादून के मुख्य आतिथ्य एवं पंडित सुभाष जोशी, धर्माचार्य, देहरादून के विशिष्ट आतिथ्य में जैन धर्मशाला देहरादून में आयोजित किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं देव चित्रों पर माल्यार्पण कर किया गया। मुख्य कार्यक्रम आयोजक श्रीमती पूजा सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष (महिला मोर्चा), राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी संगठन ने सभी उपस्थित अतिथियों, संतो, पदाधिकारियों एवं आगंतुकों का स्वागत किया। रमेश चंद्र द्विवेदी राजू भैया राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में संगठन के विशेष उद्देश्यों पर प्रकाश डाला, वहीं राष्ट्रीय मंत्री लालजी शिवहरे दादा ने मंच से उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के तमाम सनातनी हिंदुओं को एकजुट होकर भारत देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की दिशा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए, उन्होंने देशभर के विभिन्न प्रदेशों से पधारे संगठन के पदाधिकारियों से अपने प्रदेश में संगठन के अधिक से अधिक सदस्य बनाकर संगठन को और अधिक सशक्त बनाने का आह्वान किया। नवीन चंद्र शुक्ला, राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि कर भला तो भला के नारे के साथ उन्होंने अपनी वाणी को विराम दिया।
इस अवसर पर गीत, संगीत एवं नृत्य के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय कि छात्राओं ने सरस्वती वंदना, गीत एवं नृत्य के मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, श्री नवीन चंद्र शुक्ला राष्ट्रीय महामंत्री द्वारा प्रस्तुत बांसुरी वादन को सभी ने विशेष रूप से सराहा। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री गौरव जैन, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, उत्तराखंड एवं श्रीमती दीप्ती चुफाल प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा उत्तराखंड ने तथा अंत में सभी का आभार प्रदर्शन श्री लोकेश सिंह, राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य ने किया।
No comments:
Post a Comment