Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, January 17, 2025

एएसपी के निर्देशन में परेड की सलामी लेकर पुलिस ने बलवा ड्रिल का किया प्रदर्शन


शिवपुरी-
पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा शुक्रवार की जनरल परेड की गयी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा परेड की सलामी ली एवं परेड का निरीक्षण किया व बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया।

पुलिस महानिदेशक द्वारा सभी जिलों को प्रति मंगलवार, शुक्रवार को जनरल परेड कराने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके पालन में शुक्रवार को शिवपुरी पुलिस द्वारा पुलिस परेड ग्राउण्ड में परेड का आयोजन किया गया। परेड मे थानों एवं पुलिस लाइन से अधिकारी कर्मचारियों ने भाग लिया, परेड की सलामी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के द्वारा ली गई। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के द्वारा परेड का निरीक्षण किया एवं परेड मे अच्छा प्रदर्शन करने व अच्छी वेशभूषा धारण करने बाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को उचित पुरस्कार दिया गया। परेड के बाद अति. पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन मे परेड ग्राउण्ड शिवपुरी मे पुलिस द्वारा बलवा ड्रिल का आयोजन किया गया। बलवा ड्रिल मे अलग-अलग पार्टियां वनाकर उनके कार्यों के बारे मे समझाया। पार्टियों के द्वारा प्रदर्शन करते हुये बलवा ड्रिल को बखूबी प्रदर्शित किया एवं अचानक आने बाले खतरों के बारे मे जानकारी लेते हुये उनसे निपटने की तैयारियों को सीखा।

No comments:

Post a Comment