Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, January 17, 2025

अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने 51 सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन


शिवपुरी-
म.प्र.अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में चरण बद्ध आंदोलन की घोषणा कर दी है। अपने आंदोलन के प्रथम चरण में 51 सूत्रीय मांगों को लेकर म.प्र.अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने माननीय मुख्यमंत्री एवं प्रमुख सचिव को संबोधित ज्ञापन शिवपुरी जिलाधीश की ओर से संयुक्त कलेक्टर जे.पी.गुप्ता को समस्त संघों एवं कर्मचारियों, अधिकारियों के सहयोग से सौंपा गया।

यह ज्ञापन सभी संघों के जिलाध्यक्ष एवं संयुक्त मोर्चे के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पिपलौदा, सुशील श्रीवास्तव, महासचिव राजकुमार सरैया,कार्य.अध्यक्ष हिम्मत सिंह सोनकर, दुवेजी बाथम, कौशल गौतम, मनोज भार्गव, श्रीमती अंजना गौर, पुरूषोत्तम भार्गव, राजाबाबू आर्य, धर्मेन्द्र सिंह, मोहम्मद रासिद, अनिल गुप्ता, सुरेश सिंह जादौन, धीरज सिंह राजपूत, वेद प्रकाश शर्मा, धर्मेन्द्र रधवंशी, स्नेह रघुवंशी, सुनील वर्मा, अमरदीप श्रीवास्तव, बृजेन्द्र भार्गव,मनमोहन जाटव, हरीश शाक्य द्वारा संयुक्त रूप से सौंपा गया। ज्ञापन का वाचन मोर्चा के महासचिव राज कुमार सरैया द्वार किया गया। आगे की जानकारी में मोर्चा के जिलाध्यक्ष रार्जेन्द्र पिपलौदा एवं दुवेजी बाथम ने बताया कि आंदोलन के अगले चरण में क्षेत्रीय विधायकों एवं सांसदों को अपनी मांगों के निराकरण को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। अगर फिर भी मांगों का निराकरण नही होता है तो जिला स्तर पर धरना, प्रदर्शन किया जाएगा। 

शिक्षा विभाग की जिलास्तरीय मांगों के निराकरण को लेकर संयुक्त मोर्चा द्वारा जिला शिक्षाधिकारी की ओर से राजा बाबू आर्य को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें परामर्श दात्री की बैठकों को समय पर आयोजित करने, सीएसी, बीएसी की शीघ्र प्रतिनियुक्ति करने, शिक्षकों के डीए, क्रमोन्नति एरियरों का शीघ्र भुगतान करने, दो वर्ष से लम्बित परक्षानुमति जारी करने, अपार आइ्र्र डी कार्य से शिक्षकों को मुक्त करने व फर्जी 181 पर शिकायत पर शिकायत कर्ताओं पर कार्यवाही करने जैसी मांगें शामिल हैं। ज्ञापन में प्रमुख रूप से कमलकांत कोठारी, उमेश करारे, अतरसिंह आर्य, आर.डी.गुप्ता, शरद निगम, महावीर मुदगल, रानी वर्मा,माया जाटव, सरिता शर्मा, प्रीती शुक्ला, राखी श्रीवास्तव, केशव प्रजापति, सतेन्द्र चतुर्वेदी, विजय शर्मा, मुन्नालाल जाटव, रफीक खांन, प्रदीप नरवरिया, अशोक त्यागी, जितेन्द्र शर्मा, राधे शर्मा, उम्मेद रावत, कुवेर कुशवाह, ब्रजकिशोर उपाध्याय आदि कर्मचारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment