शिवपुरी- शनिवार के रोज कोलारस विधानसभा क्षेत्र में वरिष्ठ पत्रकार सुशील काले पर अवैध कारोबार करने वाले रेत माफियाओं ने जो जानलेवा हमला किया है,इसे लेकर पूर्व विधायक विधानसभा क्षेत्र कोलारस वीरेन्द्र रघुवंशी के द्वारा इस घटना की पुरजोर निंदा की है और रोष व्यक्त करते हुए मामले में शीघ्र कार्यवाही की मांग की है। पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने कहा कि इस घटना की मैं घोर निंदा करता हूं और प्रशासन से अनुरोध करता हूं, साथ ही क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी निवेदन है कि जिस तरह का आतंक का माहौल कोलारस विधानसभा में जनप्रतिनिधियों की शह पर बना हुआ है यह क्षेत्र के लिए ठीक नहीं है मेरा अनुरोध है कि इन माफियाओं के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो ताकि इस तरह की पुनरावृत्ति ना हो, इससे पूर्व भी दो पत्रकार साथियों पर कोलारस विधानसभा में इसी तरह का हमला किया जा चुका है यह बहुत ही निंदनीय है।
इधर पुलिस ने तुरंत की कार्यवाही, एक हमलावर हुआ गिरफ्तार
कोलारस क्षेत्र में वरिष्ठ पत्रकार सुशील काले पर हुए जानलेवा हमले को लेकर पुलिस थाना कोलारस के द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए एसडीओपी विजय सिंह यादव के निर्देशन में थाना प्रभारी के द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई और तत्काल इस हमले में शामिल एक आरोपी मनप्रीत को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया। एसडीओपी विजय सिंह यादव के द्वारा दी गई जानकारी में बताया कि कोलारस में पत्रकार सुशील काले पर जो हमला किया गया है इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्यवाही की है और एक आरेापी को गिरफ्तार कर प्रकरण विवेचना में ले लिया है।
No comments:
Post a Comment