सीनियर विंग और जूनियर विंग की सभी महिला टीचरों का हुआ सम्मान और दिए गए उपहार
शिवपुरी-शहर के जानेमाने जैक एंड जिल स्कूल में आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्कूल की सभी महिला टीचरों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें महिला टीचरों का सम्मान के साथ उन्हें उपहार भी दिए गए ।
बताना होगा कि शहर के जानेमाने बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र मे लगातार अच्छा कार्य करने वाले जैक एंड जिल स्कूल में आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्कूल की सभी महिला टीचरों का सम्मान समारोह का आयोजन भव्य रूप से किया गया। यह आयोजन सीनियर विंग और जूनियर विंग में आयोजित हुआ जैक एंड जिल स्कूल के सीनियर विंग और जूनियर विंग में डायरेक्टर जाहर सिंह रावत ने सभी महिला टीचरों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी कहा कि सीनियर विंग और जूनियर विंग में आप सभी के द्वारा बच्चों की शिक्षा के लिए अच्छी मेहनत और अच्छा कार्य किया जा रहा है वह एक सराहनीय हैं महिलाएं भी अपने स्तर से स्वयं को सशक्त बनाने के लिए लगातार बहुत मेहनत कर रही हैं। इस अवसर पर स्कूल की डायरेक्टर मनीषा रावत, सीनियर विंग की प्रधानाचार्या श्रीमती संध्या शर्मा, उपप्रधानाचार्या बिदीशा दत्ता और जूनियर विंग की प्रधानाचार्या प्राची शर्मा के अलावा समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
No comments:
Post a Comment