---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, March 13, 2025

एसडीएम ने ली मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक


शिवपुरी/पिछोर
। जिले के पिछोर अनुविभागीय दंडाधिकारी एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी शिवदयाल धाकड़ ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र 26 पिछोर में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ 13 मार्च गुरुवार को एसडीएम कार्यालय में बैठक आयोजित की।

बैठक के दौरान उपस्थित राजनैतिक दलों की प्रतिनिधियों को बताया कि चुनाव प्रक्रिया से संबंधित 28 हितधारक हैं जिसमें राजनैतिक दल एक प्रमुख हितधारक है जिन्हें संविधान और वैधानिक ढांचे के चुनावी प्रक्रिया से जुड़े सभी पहलुओं में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मान्यता दी गई है। एसडीएम द्वारा बताया कि निर्वाचन आयोग की मंशा है कि मतदाता के पास शत प्रतिशत एपिक कार्ड प्राप्त हो तथा पात्र सभी मतदाताओं के मतदाता सूची में नाम दर्ज होना चाहिए तथा प्रत्येक मतदाता को मतदान करने हेतु सुगम मतदान केंद्र उपलब्ध होना चाहिए। कांग्रेस पार्टी के किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष मानसिंह फौजी द्वारा सुझाव दिया गया कि मतदान के समय मतदाता का आधार कार्ड का उपयोग किया जावे। जिससे फर्जी मतदान रोका जा सके। 

वहीं राष्ट्रीय समाज पक्ष के डीएस चौहान द्वारा बताया गया कि विधानसभा/लोकसभा का निर्वाचन बैलट पेपर के माध्यम से कराया जाए। भाजपा मंडल महामंत्री मुकेश पंसारी द्वारा विधानसभा में मतदान केंन्द्रो में नाम परिवर्तन के लिए सुझाव दिए गए! इस मौके पर पिछोर तहसीलदार शिवशंकर सिंह गुर्जर तथा निर्वाचन सुपरवाइजर हरिदास त्रिपाठी सहित विवेक यादव भाजपा मंडल अध्यक्ष खनियांधाना, कृष्णकांत छिरौलिया कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष, मानसिंह फौजी जिला अध्यक्ष किसान कांग्रेस, डीएस चौहान प्रदेश उपाध्यक्ष राष्ट्रीय समाज पक्ष, महेश जाटव बसपा ब्लॉक अध्यक्ष, विधायक प्रतिनिधि सुनील कुमार लोधी, रंजीत रहोरा, सरदार सिंह परिहार, मुकेश पंसारी मंडल महामंत्री तथा विधायक प्रतिनिधि, अजब सिंह यादव मंडल उपाध्यक्ष किसान मोर्चा, महेंद्र पुरोहित ब्लॉक अध्यक्ष राष्ट्रीय समाज पक्ष, अभिनव सक्सेना आम आदमी पार्टी ब्लॉक संयोजक, उमाकांत सोनी तथा बलराम राजपूत आदि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

No comments: