---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, April 20, 2025

प्रोजेक्ट ऐरो के तहत उप डाकघर का हुआ सौंदर्य करण, विधायक देवेंद्र व जिला अध्यक्ष जसवंत ने किया लोकार्पण


शिवपुरी।
केंद्रीय मंत्री भारत सरकार (संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री) ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा गुना, शिवपुरी एवं अशोकनगर जिले के समस्त उपडाकघरों में प्रोजेक्ट एरो के अनुरूप लुक एंड फील के तहत् कार्य करवाया जा रहा है।

इसी क्रम में शिवपुरी जिले के उपडाकघर कलेक्ट्रेट भवन शिवपुरी एवं  व्ही.आर.सी. शिवपुरी में सौंदर्यीकरण कार्य करवाया गया, जिसका लोकार्पण विधायक शिवपुरी देवेन्द्र कुमार जैन एवं भाजपा जिलाध्यक्ष जसवंत जाटव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नेहा यादव जिला पंचायत अध्यक्ष शिवपुरी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता गायत्री शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष शिवपुरी द्वारा की गई। अतिथियों का स्वागत ओ.पी.चतुर्वेदी अधीक्षक डाकघर गुना एवं रवि स्वर्णकार निरीक्षक डाकघर शिवपुरी तथा मलखानसिंह लोधी पोस्टमास्टर शिवपुरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर ओपी चतुर्वेदी अधीक्षक डाकघर गुना द्वारा डाक विभाग की इस पहल के बारे में विस्तार बताया गया। इस दौरान  हरवीर सिंह रघुवंशी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, राजीव जैन जिला कार्यालय मंत्री, भारतीय मजदूर संघ से अजमेर सिंह यादव प्रदेश कार्यकारणी सदस्य, जिलाध्यक्ष शत्रुध्न सिंह तोमर, एल.डी.गुप्ता से. नि. प्राचार्य, दुर्गेश रघुवंशी, पवन गुप्ता, पारस जैन एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। आभार बीएस कुशवाह सब पोस्टमास्टर द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment