शिवपुरी- भारत सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ), उपक्षेत्रीय कार्यालय, शिवपुरी द्वारा एनएसएस की स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गत दिवस ग्राम कोटा, शिवपुरी में एक विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया।इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों ने ग्रामवासियों को राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय की भूमिका, सांख्यिकी के महत्व तथा विभिन्न सरकारी सर्वेक्षणों एवं उनसे जुड़ी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया। बताया गया कि किस प्रकार सांख्यिकीय सर्वेक्षणों से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर सरकार नीति निर्धारण करती है, जिससे समाज के सभी वर्गों को समुचित लाभ पहुंचता है। ग्रामसभा में समाजार्थिक सर्वेक्षण, आवधिक श्रम शक्ति सर्वेक्षण, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक, असमाविष्ट क्षेत्र उद्यम सर्वेक्षण, उद्योग सर्वेक्षण, कृषि सांख्यिकी तथा पारिवारिक उपभोग व्यय सर्वेक्षण आदि प्रमुख सर्वेक्षणों की जानकारी सरल भाषा में साझा की गई।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए विभिन्न प्रश्न पूछे और राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय की कार्यप्रणाली तथा सर्वेक्षणों की उपयोगिता के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। विभागीय टीम ने नागरिकों से अपील की कि वह इन सर्वेक्षणों में सक्रिय सहयोग प्रदान करें, ताकि आंकड़ों की गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके और सरकार की योजनाएं जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू हो सकें। इस कार्यक्रम में ग्राम सरपंच श्रीमती अनुसुईया, ग्राम सचिव दीपक शर्मा, उपक्षेत्रीय कार्यालय प्रभारी आशीष निगम, वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी विकास कुमार एवं आशीष चंद्र त्रिपाठी, सर्वे पर्यवेक्षक वेद प्रकाश गौड़ एवं सर्वेश सक्सेना तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी महेश गौंड, मोहित वैष्णव, दीपक तिवारी, सचिन कुलश्रेष्ठ, राजकुमार यादव, निर्मल यादव, पंकज जैन, विकास यादव, आदित्य प्रताप सिंह, ध्रुव शर्मा, योगेंद्र पाठक एवं सेबजीत सिंह उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment