---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, May 24, 2025

पूरे देश में अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर 10 दिवसीय आयोजन होना गौरव की बात : गोपाल पाल


अहिल्याबाई ने राजसी वैभव त्यागकर लोक कल्याण के कार्य किए इसलिए उन्हें लोकमाता कहा जाता है : जसवंत जाटव

लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी  जन्म जयंती महोत्सव पर कन्या महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित

शिवपुरी- 
 इंदौर की महारानी लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी  जन्म जयंती महोत्सव पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है इस क्रम में भारतीय जनता पार्टी शिवपुरी द्वारा 21 मई से 31 मई तक कई आयोजन किए जा रहे हैं। गत दिवस शिवपुरी के कन्‍या महाविधालय में लोकमाता देवी अहिल्याहबाई होल्कर की जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित अतिथियों एवं छात्राओं ने देवी अहिल्याेबाई होल्कर के कृतित्व एवं व्यक्तित्व  पर प्रकाश डाला। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जसवंत जाटव ने लोकमाता कहा कि देवी अहिल्याबाई की वीरता, सामाजिक योगदान और धार्मिक क्षेत्र में किए गए कार्य आज भी याद किए जाते हैं, उन्होंने राजसी वैभव को छोडकर लोक कल्याण के कार्य किए इसलिए उन्हें लोकमाता का दर्जा दिया गया। उन्होंने अपने समय में इतने बडे बडे महान कार्य किए जो आज भी प्रासंगिक है, अहिल्याहबाई होल्कर के जीवन से प्रेरणा लेकर हमें आगे बढना चाहिए, कार्यक्रम को देवी अहिल्याआबाई होल्कर जयंती समारोह शिवपुरी के जिला संयोजक गोपाल पाल ने भी संबो‍धित करते हुए जिले भर में हो रहे कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी दी। 

गोपाल पाल ने बताया कि यह पूरे देश के लिए गौरव की बात है हम इंदौर की महारानी देवी अहिल्यााबाई होल्कर की 300वीं जन्म जयंती धूमधाम से मना रहे हैं, पूर्व में हमारे पूर्वजों के इतिहास को दबाया गया उसे उकेरने का काम भारतीय जनता पार्टी कर रही है, देश के प्रधानमंत्री भोपाल में आकर देवी अहिल्यादबाई होल्कर जयंती के मुख्य समारोह के कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम को जनभागीदारी अध्यक्ष डॉ. रश्मि गुप्ता एवं समाजसेवी भरत अग्रवाल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में महाविधालय के प्राचार्य एन.के. जैन, प्रोफेसर एसएस खण्डेकलवाल, कवि डॉ. मुकेश अनुरागी, श्रीमती सक्सैधना, भाजपा महिला मोर्चा पदाधिकारी शैलजा लवंगीकर, महिला मोर्चा करैरा की अध्यक्ष सीमा गौड भी मौजूद थीं। कार्यक्रम में महाविधालय की छात्राओं ने देवी अहिल्याबाई होल्कार के जीवन से जुडे कई प्रसंगों पर अपने अपने विचार रखे जिन्हें  उपस्थित अतिथियों ने सराहा।

No comments: