---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, May 24, 2025

समाज को संगठित करने के साथ सशक्त और मजबूत करना मुख्य उद्देश्य : जिलाध्यक्ष अनुराग बहादुर अष्ठाना


अ. भा. कायस्थ महा. के जिलाध्यक्ष बने अनुराग अष्ठाना

शिवपुरी। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा (मध्य भारत) जिला इकाई, शिवपुरी के जिला अध्यक्ष श्री देवेन्द्र श्रीवास्तव जी का आकस्मिक निधन होने के कारण, जिला इकाई शिवपुरी से प्राप्त जिला कार्यकारिणी पुर्नगठन प्रस्ताव पर, प्रदेश अध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव  द्वारा अनुशंसा किए जाने एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्वास कैलाश सारंग (केबिनेट मंत्री म.प्र. शासन) द्वारा अनुमोदन उपरांत जिला इकाई शिवपुरी में जिलाध्यक्ष पद पर अनुराग बहादुर अष्ठाना,  रामस्वरुप श्रीवास्तव जिला कार्यकारी अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव का मनोनयन किया गया है , इनकी नियुक्ति पर कायस्थ जनों ने खुशी जाहिर की है। 

बता दे की अनुराग बहादुर अस्थाना का राजनीति से पूर्वजों के समय से पुराना नाता रहा है समाज सेवा करना इस परिवार का मुख्य उद्देश्य रहा है चाहे वह नगर पालिका अध्यक्ष के रूप में रहे हो या फिर पिताजी स्वर्गीय सुशील बहादुर अस्थाना ने विधायक के पद पर रहकर शिवपुरी शहर के लिए समाज सेवा की है। जिलाध्यक्ष का पद संभालते हुए नव नियुक्त जिलाध्यक्ष अनुराग बहादुर अष्ठाना ने कहा की सबसे बुद्धिजीवी समाज को संगठित करना एक चुनौती है। अपने पूरे कार्यकाल में समाज को संगठित करने के साथ सशक्त और मजबूत करने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि सेवा, समर्पण और मानव कल्याण के क्षेत्र में भी कायस्थ समाज प्रशंसनीय कार्य करेगा। 

इसी दौरान युवा अध्यक्ष राहुल अष्ठाना ने कहा कि कायस्थ समाज का इतिहास गौरवशाली है। समाज के लोगों ने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व उपलब्धियां प्राप्त की हैं, इसी कारण उनका समाज में एक विशेष सम्मान है। कायस्थ समाज में अनेक ऐसी विभूतियां हैं, जिन्होंने राजनीति, शिक्षा, अध्यात्म, कला, खेल सहित अनेक क्षेत्रों में देश को गौरवान्वित किया है, आगे भी प्रयासरत रहेगा।

जिलाध्यक्ष बनने के दौरान अनुराग बहादुर अष्ठाना का कायस्थ समाज के वरिष्‍ठ अशोक श्रीवास्तव (वूढ़ा डोंगर), अशोक सक्सैना , विकेश श्रीवास्तव, रामस्वरुप श्रीवास्तव कार्यकारी अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव, युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राहुल अष्ठाना, उमेश श्रीवास्तव,  करण भटनागर, चिराग खरे, धर्मेन्द्र सक्सैना, सीताराम श्रीवास्तव, आदर्श श्रीवास्तव द्वारा शाॅल श्रीफल के साथ मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की।

No comments: