---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, May 24, 2025

विधायक देवेंद्र जैन के पास पहुंचे वार्ड 26 के वासी, कहा बिजली चालू करवा दो


कॉलोनाइजर ने विधायक को दिया 10 दिन में बिजली चालू करवाने का आश्वासन

शिवपुरी। शिवपुरी क्षेत्र के तहत आने वाली पुरानी शिवपुरी में स्टेडियम के सामने वाली कॉलोनी में कई दिनों से अंधेरा पड़ा हुआ है। बताया जाता है कि जिस कॉलोनाइजर ने यहा: कॉलोनी काटी उसने लाइट की व्यवस्था नहीं की। अभी तक यहां के रहवासी अस्थाई कनेक्शन से लाइट जला रहे थे लेकिन बिजली विभाग ने यहां की लाइट काट दी है और कुछ लोगों के घरों पर चालान बनाकर भी भेज दिए हैं।  आज इसी समस्या को लेकर कॉलोनी के रहवासी विधायक देवेंद्र जैन से मिलने पहुंचे यहां विधायक ने उनकी समस्या को विस्तार से सुना और संबंधित अधिकारियों से जानकारी लेकर व कॉलोनाइजर से बात कर 10 दिन के अंदर बिजली उपलब्ध कराने की बात कही।

वार्ड क्रमांक 26 स्टेडियम के सामने वाली कॉलोनी के रहवासी राजू कुशवाहा, फरजाना, जरीना, सोहेल खान, मकबूल, आलोक कुशवाहा आदि आज विधायक देवेंद्र जैन के जहां पहुंचे और उन्होंने बताया कि कॉलोनी में जब प्लॉट खरीदे थे तब कॉलोनाइजर सत्येंद्र सेंगर ने बिजली, पानी, सड़क की व्यवस्था किए जाने की बात कही थी लेकिन कॉलोनी बस जाने के बाद अभी तक यहां पर ना तो लाइट, ना पानी ना सड़क की व्यवस्था करवाई गई है। जैसे तैसे कॉलोनी वासियों ने अस्थाई कनेक्शन लेकर लाइट चालू करवा ली थी लेकिन उसको भी बिजली विभाग द्वारा काट दिया और चालन बनाकर भेज दिए। 

बिजली न होने से रहवासी परेशान है, बच्चे पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं और कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विधायक देवेंद्र जैन लोगों की समस्या को सुना और तुरंत ही बिजली विभाग को फोन लगाकर संबंधित अधिकारी से बातचीत की यहां बताया गया कि कॉलोनी में डीपी लगाने का एस्टीमेट पास हो चुका है लापरवाही कॉलोनाइजर की तरफ से की जा रही है। विधायक देवेंद्र जैन ने कॉलोनाइजर को फोन लगाकर सख्त हिदायत दी की उनके क्षेत्र की जनता को किसी भी तरह की परेशानी नहीं आनी चाहिए और जल्द से जल्द लोगों को बिजली उपलब्ध कराई जा जिस पर कॉलोनाइजर ने 10 दिन के अंदर बिजली चालू कराए जाने का आश्वासन विधायक देवेंद्र जैन को दिया।

No comments: