---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, May 23, 2025

20वीं राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स मीट जिला स्तरीय प्रतियोगिता 25 मई को


शिवपुरी-
एथलेटिक्स खिलाडिय़ों के लिए 20वीं राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स मीट जिला स्तरीय प्रतियोगिता 25 मई को जिला मुख्यालय स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले एथलेटिक्स खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगें।

एथलेटिक्स एसोसिएशन के जिला सचिव संजय शर्मा ने बताया कि अण्डर 14 एवं 16 वर्ग के  युवक-युवतियों के लिए 20वीं राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स मीट जिला स्तरीय प्रतियोगिता 25 मई को किया जा रहा है। जिला मुख्यालय स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में अलग-अलग भार वर्गो में यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जिसमें 60 मीटर, 600 मीटर एवं 800 मीटर हेडल्स के साथ-साथ हाई जम्प, लोंग जम्प, शुटपुट जैवेलियन के लिए अलग-अलग प्रतिभागियों के लिए प्रतियोगिताए होंगी, इसके साथ ही अण्डर 14 वर्ग के बालक-बालिकाओं के लिए ट्रायथोन वर्ग ए में 60 मीटर लोंग जम्प 5 मीटर एप्रोच, हाई जम्प, ट्रायथोन वर्ग बी में 60 मीटर लोंग जम्प 5 मीटर एप्रोच, बैक थ्रो 1 किग्रा शुटपुट,  ट्रायथोन वर्ग सी में 60 मीटर, लोंग जम्प 5 मीटर एप्रोच, 600 मीटर वर्ग की प्रतियोगिताऐं आयेाजित की जाएगी। किड्स जैवेलियन थ्रो 5 मीटर रन वे पर अण्डर 14 वर्ग के प्रतिभागी भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगें। इस प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी तिरूपति में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखा सकेंगें।

No comments: