---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, May 11, 2025

दान, ज्ञान,व समाज निर्माण में ब्राह्मणों की अग्रणी भूमिका शर्मा


सैनिकों के उत्सा हवर्धन के लिए किया नारायण कवच पाठ

शिवपुरी- अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन ईकाई शिवपुरी की मासिक बैठक रविवार को वार्ड क्रमांक 9  में पंडित राजीव कृष्ण शर्मा एडवोकेट के निजी सभागार में  ब्राह्मण मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बार्ड 9 क्षेत्र के ब्राह्मण समाज के लोगों ने श्रद्धा और और निष्ठा के साथ भगवान परशुराम के चित्र को नमन किया। बैठक के मुख्य अतिथि पंडित बालमुकुंद पुरोहित वरेला वाले एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित पुरुषोत्तम कांत शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि पंडित शशिकांत मिश्रा ने  संयुक्त रूप से भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया। बैठक में पाकिस्तान से सीमा पर युद्ध लड रहे सैनिकों के उत्साहवर्धन और साहस के लिए  पंडित कैलाश नारायण मुदगल ने नारायण कवच का पाठ किया गया जिससे सेना के आत्म बल में बृद्धि हो और सेना दुशमनों को पछाड सके।
पंडित ओम प्रकाश समाधिया के नेतृत्व में पांच पंडितों ने स्वस्तिवाचन किया और उपस्थित लोगों ने भगवान परशुराम के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित का श्रद्धा व्यक्त की। पंडित कुंज बिहारी पारासर ने भगवान परशुराम को त्याग और बलिदान की साक्षात मूर्ति बताया और कहा कि भगवान परशुराम आज भी जीवित हैं और आदर्श के रूप से अपनी वंशजों एवं समाज की कल्याण के लिए निरंतर आशीर्वाद प्रदान कर रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष पंडित पुरुषोत्तम कान्त शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज ने हमेशा दान, ज्ञान, और समाज निर्माण में अग्रणी भूमिका है और भविष्य में भी निभाता रहेगा। पंडित एन पी अवस्थी सुरेश भार्गव ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र कुमार मड़वास ने किया। तथा हरगोविंद शर्मा ने आभार व्यक्त किया।

No comments: