---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, May 11, 2025

महेंद्र गिरी पर्वत पर भगवान श्री परशुराम शक्ति का आह्वान यज्ञ संपन्न


शिवपुरी-
जिले के कोलारस क्षेत्रांतर्गत आने वाले ग्राम टीला (सुनाज)सिंध नदी के समीप महेंद्र गिरी पर्वत पर 51 कुंडीय महा यज्ञ विधि विधान के साथ संपन्न हुआ। इस महायज्ञ में हर दिन धार्मिक गतिविधियां ग्यारह दिन तक जारी रही। ज्ञात हो कि यह भूमि सिद्धों की भूमि है। गोरा टीला सुनाज वीरा कुंडलपुर तक इक्यावन सिद्ध सिंध क्षेत्र में विराजमान है। यहां माता रानी माता खो धाम करई वारा की शक्ति के आदेश के पालन में, आध्यात्मिक संत गुरुदेव द्वारा यह 51 कुंडीय यज्ञ भगवान परशुराम जी की शक्ति के आव्हान के क्रम मैं संपन्न किया गया। ग्यारह दिवसीय इस धार्मिक आयोजन मैं,भजन कीर्तन राम धुन के साथ, महाभारत कालीन प्राचीन शिवलिंग की स्थापना भी की गई। माता के आदेश से वीस भुजी माता के दरवार तक पांच सौ मीटर चुनरी यात्रा भी निकाली गई।तीन माह पूर्व यहां 51 सिद्धों का आव्हान हो चुका था। उनकी कृपा सहयोग और शक्ति के सहयोग से ही आज भगवान श्री परशुराम जी की शक्ति का आव्हान 51 व्रांम्हण द्वारा किया गया। यह स्थान प्राचीन सिद्ध स्थान रहा है। अब स्थान को रामेश्वर महादेव,भृगुवर आश्रम, महेंद्र गिरी पर्वत, श्री परशुराम धाम से जाना जा रहा है। माता खो धाम की शक्ति सेना और आसपास के ग्रामीण और दूर दूर से आ रहे सैंकड़ों धार्मिक जन इस भव्य आयोजन मैं अपना सहयोग कर धार्मिक लाभ ले रहे हैं। 11 तारीख को यहां कन्या भोजन के साथ प्रसाद वितरण भी होगा।

No comments: