---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, May 20, 2025

पुलिस उप महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कन्ट्रोल रूम में ली गई क्राईम मीटिंग


अपराधों की समीक्षा करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये

शिवपुरी- पुलिस उप महानिरीक्षक ग्वालियर अमित सांघी एवं पुलिस अधीक्षक अमन राठौड़ के द्वारा कन्ट्रोल रूम शिवपुरी में अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले, समस्त एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों प्रभारियों के साथ क्राइम मीटिंग ली गयी। क्राइम मीटिंग मे अपराधों की समीक्षा की गयी एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए जिसमें चिन्हित अपराधों का ज्यादा ज्यादा निराकरण करने, हत्या एवं हत्या के प्रयास के अपराधों की समीक्षा की गयी एवं आरोपियों की गिरफ्तारी कर अपराधों के निकाल हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। 

अपराध विवेचना/अनुसंधान भी पुलिस का मुख्य उद्देश्य है, इसे स्पोर्ट्स की तरह लेकर उद्देश्यों की प्राप्ती करें। एसीएसटी के प्रकरणों मे तत्काल कार्यवाही करते हुये ज्यादा से ज्यादा अपराधों का निकाल करेंगे। महिला संबंधी अपराधों को गंभीरता से लेते हुये पीडि़ता का तत्काल पुलिस सहायता पहुंचाऐंगें एवं आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे। शासन द्वारा चलाये जा रहे समस्त पोर्टलों पर समस्त थाने मय पर जानकारी भरना सुनिश्चित करेंगे। थाने पर आने बाले फरियादी/पीड़ित के साथ पुलिस द्वारा अच्छा व्यवहार करते हुये उसकी शिकायत को सुने एवं आवश्यक कार्यवाही करेंगे। अपराधों की रोकधाम के लिये समस्त थाना प्रभारी अपने क्षेत्र मे अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करेंगे।

थाना क्षेत्र में शांती व्यवस्था बनये रखने के लिए असमाजिक तत्वों पर कर्यवाही करेंगे, बारन्टीयों को गिरफ्तार कर अधिक से अधिक वारंट तामिल करायेंगे, थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियों स्मैक,गांजा, जुआ, सट्टा आदि पर पूर्णत: प्रतिबंध लगायेंगे, आदतन अपराधियों की जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे, हिस्ट्रीशीटर, गुंडा-बदमाश एवं जिलाबदर के आरोपियों की समय-समय पर चेकिंग करेंग, सी.एम हेल्पलाईन एंव जनसुनवाई की शिकायतों को गम्भीरता से लेकर उचित कार्यवाही करेंगे, ऑपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिक बालक-बालिकाओं की दस्तयावी सुनिश्चित करेंगे। 

स्कूल एवं कोचिंग संस्थानों के आसपास पुलिस व्दारा प्रतिदिन भ्रमण किया जाये। सायबर सुरक्षा के लिये अभियान चलाकर एवं शैक्षणिक संस्थानों मे जाकर छात्र-छात्राओं और लोगों को जागरुक करने हेतु प्रयास करेंगे। यातायात नियमों का पालन कराने हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम करेंगे एवं यातायात अधिनियम के तहत कार्यवाही कर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित करेंगे। समय-समय पर थाने एक साथ कॉम्बिंग गस्त करेंगे एवं कॉम्बिंग गस्त के दौरान स्थाई वारंटी, गिरफ्तारी वारंटी, गुंडा- बदमाश, जिला बदर के आरोपी आदि को चेक करेंगे। थाना क्षेत्र मे होटल,ढावों को भी चेक करेंगे संदिग्ध होने पर कार्यवाही करेंगे।

No comments: