---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, May 12, 2025

अग्रसेन विकास परिषद ने तात्याटोपे पार्क में पक्षियों के लिए रखा दाना-पानी


शिवपुरी-
समाजसेवी संस्था अग्रसेन विकास परिषद समिति की ओर से मदर्स डे दिवस के अवसर पर समिति की अध्यक्ष दीपा बंसल ने बताया कि गर्मी बहुत बढ़ रही है, इसके लिए हम सबको पशु पक्षियों के लिए दाना पानी छत पर पार्क में अपने आसपास जगह पर हम रख सकते हैं जैसी हमें प्यास लगती है वैसी पशु पक्षियों को भी प्यास लगती है जल ही जीवन है इसलिए अपनी अपनी छत पर अपने आसपास पशु पक्षियों के लिए दाना पानी रखें और आज समिति की ओर से पार्क में भी जाकर समिति की महिलाओं के साथ मिलकर पक्षियों के लिए दाना पानी रखा गया और मदर्स डे मनाया और सरहद पर चल रहे हमारे भारत पाक के बीच युद्ध के लिए मोदी जी के नेतृत्व में उसके लिए भी हमारे सैनिक भाइयों के लिए भगवान से उनके लिए प्रार्थना की और हमारी रक्षा करते हैं इसके लिए सभी मातृशक्ति ने एक संदेश भेजा कि हम अपने देश के साथ हैं। इस अवसर पर समिति की पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित हुए जिसमें महिला जिलाध्यक्ष दीपा देवेन्द्र बंसल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंजू मित्तल, महामंत्री संगीता जैन, उपाध्यक्ष बबली अग्रवाल, उपाध्यक्ष रीना अग्रवाल, संगठन मंत्री रश्मि अग्रवाल, संगठन मंत्री सुरभि अग्रवाल, मंत्री ऋतु जैन, सांस्कृतिक मंत्री रचना जैन, बबीता अग्रवाल, वर्षा गुप्ता, आरती गोयल, हेमलता अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, नीलम जैन, अंकिता मंगल, ज्योति मंगल, ममता बंसल, सीमा बंसल, शिल्पी गुप्ता आदि सदस्य मौजूद हुई।

No comments: