---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, May 15, 2025

अभा जानकी सेना संगठन के सदस्य तीन दिवसीय ऋषिकेश यात्रा के लिए हुए रवाना


100 सदस्यीय दल गंगाघाट पर करेगा विश्व शांति हेतु सुंदरकाण्ड पाठ

शिवपुरी-  जनसेवा और समाजसेवा के साथ संपूर्ण विश्व में शांति का वास हो इसे लेकर लगातार अभा जानकी सेना संगठन के द्वारा देश भर के विभिन्न रमणीय स्थलों पर सुंदरकाण्ड पाठ का आयेाजन कर विश्व शांति की कामना करते है। इसी क्रम में इस बार जानकी सेना संगठन का यह 100 सदस्यीय दल जिला मुख्यालय शिवपुरी से तीन दिवसीय यात्रा के लिए ऋषिकेश रवाना हुआ जहां गंगाघाट पर विश्व शांति हेतु सुंदरकाण्ड पाठ किया जाएगा। इस दल का नेतृत्व जानकी सेना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत करेंगें।

जानकारी देते हुए अभा जानकी सेना संगठन के महासचिव नरेशप्रताप ङ्क्षसह बॉबीराजा ने बताया कि संपूर्ण विश्व में शांति का वास हो इसे लेकर अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन की गुरुवार से तीन दिवसीय तीर्थ क्षेत्र सुंदरकांड यात्रा प्रारंभ हुई, जहां विश्व शांति हेतु संगठन तत्वाधान में 100 सदस्यीय दल शिवपुरी से ऋषिकेश के लिए रवाना हुए, जहां ऋषिकेश से बद्रीनाथ हाइवे पर स्थित विश्व विख्यात ब्रह्मपुरी आश्रम जो गंगा घाट पर बसा हुआ है, संगठन सदस्य इसी स्थान पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन करेंगे एवं गंगा घाट की साफ सफाई सहित महाआरती करेंगे और लोक कल्याण की कुशलता की प्रार्थना करेंगे। आयोजन में जगदगुरु योगानन्दाचार्य दयाराम देवाचार्य जी महाराज मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगें। इसी के साथ साथ जगद्गुरु द्वारा जानकी सैनिकों को ऊर्जा संचय के लिए दो दिवस संध्या के समय गंगा घाट पर ध्यान योगा कराएंगे और तत्पश्चात यात्रा पूर्ण होने के बाद जिला मुख्यालय शिवपुरी आगमन होगा। सभी जानकी सैनिकों ने मॉं जानकी के जयघोष के साथ मंगलमय यात्रा प्रारंभ की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

No comments: