---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, May 12, 2025

मदर्स डे के अवसर पर पटेल पार्क में किरण फाउण्डेशन ने सेवा कार्य कर वितरित की आईस्क्रीम


शिवपुरी-
मॉं के प्रति समर्पण भाव दिखाते हुए समाजसेवी संस्था किरण फाउण्डेशन के द्वारा मदर्स डे के रूप में संस्था के सेवा कार्यों को आगे बढ़ाते हुए स्थानीय पटेल पार्क में आमजन की सेवा करते हुए आईस्क्रीम का वितरण किया गया। इस अवसर पर किरण फाउण्डेशन के चेयरमैन यशवन्त गुप्ता एवं सचिव सुश्री सौम्या गुप्ता के द्वारा यह पहल की गई जिन्होंने इस भीषण गर्मी में पटेल पार्क आने वाले महिला-पुरूष व बच्चों के लिए गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए शीतलता प्रदान करने के लिए आईस्क्रीम का वितरण किया। इस अवसर पर किरण फाउण्डेशन चेयरमैन यशवन्त गुप्ता व सचिव सुश्री सौम्या गुप्ता ने बताया कि संस्था के द्वारा लगातार जनसेवा के कार्यों को प्राथमिकता के साथ किया जाता है चूंकि इन दिनों गर्मी का मौसम है और मदर्स डे के अवसर पर यह जनसेवा का कार्य किया गया जिसके तहत आमजन के लिए ठण्डी आईस्क्रीम का वितरण किया गया।

No comments: