---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, May 12, 2025

समाजसेवी संस्था लायंस क्लब शिवपुरी साउथ ने ऑपरेशन सिंदूर पर मनाई खुशियां, भारत माता जय के किए उद्घोष


शिवपुरी-
ऑपरेशन सिंदूर के रूप में पहलगाम में हुई आंतकियों की घटना के बाद भारत सरकार की ओर से भारतीय सेना के द्वारा संचालित ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर समाजसेवी संस्था लायंस क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ के द्वारा उत्साहपूर्वक खुशियां मनाई गई और भारत माता जय के उद्घोष लगाए गए।

जानकारी देते हुए समाजसेवी संस्था लायंस क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ के अध्यक्ष सौरभ सांखला, सचिव कृष्णमोहन अग्रवाल(बंटी), कोषाध्यक्ष विवेक गुप्ता ने संयुक्त रूप से बताया कि पहलगाम की घटना से संपूर्ण भारतवासियों में रोष प्रकट है और इस रोष को भारत सरकार के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के रूप में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर संस्था लायंस क्लब शिवपुरी साउथ ने सभी साथियों के साथ मिलकर खुशियां मनाई। इस अवसर पर संस्था के इंजी.पवन जैन एड.पारस जैन, राजेन्द्र राठौर, पुनीत जैन, नारायण राठौर सहित संस्था के अन्य साथियों ने मिलकर होटल पीएस से रैली निकालते हुए भारत माता के जयकारे लगाए गए। इस अवसर पर लायंस क्लब साउथ के पदाधिकारियों और सदस्यों ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता के जयघोष किए, साथ ही सेनाओं को पहलगांव में आतंकी हमले का बदला लेने पर बधाई दी।  

No comments: