---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, May 24, 2025

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की प्रदेश की कमान पृथ्वीराज सिंह जादौन संभालेंगे


पृथ्वीराज सिंह जादौन अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष बने

शिवपुरी। पूज्य गुरूजी रघुवीर सिंह गौर के आदेशानुसार युवा राष्ट्रीय सचिव पृथ्वी सिंह चौहान की अनुशंसा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हरवंश सिंह पूर्व सांसद के अनुमोदन उपरान्त वरिष्ठ राष्ट्रीय महासचिव राघवेन्द्र सिंह राजू द्वारा पृथ्वीराज सिंह जादौन ठिकाना पोहरी को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा मध्यप्रदेश का कार्यकारी अध्यक्ष नामित किया गया है। वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह राठौड़ की अस्वस्थता के कारण प्रदेश में संगठन को गति प्रदान करने हेतु प्रदेश की कमान पृथ्वीराज सिंह जादौन को सौपी गयी है। उनके मनोनयन पर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने अपना समर्थन प्रदान किया है। 

पृथ्वीराज सिंह वर्तमान में शिवपुरी भारतीय जनता पार्टी के जिला महासचिव है, अपने मनोनयन पर पृथ्वीराज ने कहा कि प्रदेश में क्षत्रिय समाज को संगठित कर संगठन को मजबूत करने का पूरा प्रयास करेंगे। पृथ्वीराज सिंह प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नामित होने पर समाज के लोगों में हर्ष की लहर दौड़ गयी है। समाज के किशन सिंह तोमर, अनेक सिंह बघेल, संजय सिंह तोमर, संतोष सिंह वैस नरवर, गोपाल सिंह खनियांधाना, महेन्द्र सिंह दाऊ कोलारस, लोकेन्द्र सिंह तोमर बैराड, भरत सिंह तोमर वेसी, राकेश सिंह राजावत कोलारस, चतुर सिंह सेंगर, शिवप्रताप सिंह कुशवाह, भजन सिंह वैस, रविन्द्र सिंह सेंगर, कुलदीप सिंह तोमर आदि लोगों ने बधाई प्रेषित की है।

No comments: