---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, May 24, 2025

प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन के द्वारा पेंशनर शकील अहमद को की कुरान शरीफ भेंट


शिवपुरी-
प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन की जिला शाखा शिवपुरी के गांधी मार्केट स्थित कार्यालय पर प्रात: 10 बजे पेंशनर शकील अहमद शिवानी को इस्लामिक धर्म ग्रंथ कुरान शरीफ भेंट की। बताना होगा कि शकील अहमद शिवानी जनपद पंचायत विभाग में कार्यरत थे और वर्ष 2014 में शिवपुरी जिले की पोहरी तहसील से सेवानिवृत्त होकर वर्तमान में अपनी पुत्री के पास भोपाल निवास कर रहे हैं, वर्तमान में  वह कई इस्लामिक संस्थाओं के पदाधिकारी हैं, पुस्तक पढऩे का बहुत शौक है। ग्रंथ भेंट करने से पूर्व श्री शिवानी ने आज के कठिन दौर में धर्म जाति संप्रदाय और वर्ग आदि के भेदभाव से ऊपर उठकर सभी पेंशनर्स को साथ लेकर चलने की प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन की जिला इकाई शिवपुरी के पदाधिकारी की प्रशंसा की और कहा कई पेंशनर से प्रशंसा सुनकर मैंने खुश होकर इस पवित्र पुस्तक को पेंशनर्स एसोसिएशन को भेंट करने का निर्णय लिया है। जनाव शकील शिवानी द्वारा उर्दू जुबान में हिंदू-मुस्लिम एकता और आपस में हिल मिलकर रहने और आजादी के आंदोलन में एक होकर अंग्रेजों से लडऩे के कई किस्से सुनाए और फरमाया की आज तलक भी आम हिंदू और मुसलमान में मोहब्बत और भाईचारा बरकरार है। अल्लाह ताला से इबादत करता हूं दोनों कौमों को अमन चैन से रहने की अकल बख्शीश करें।

No comments: