शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी विजय कुमार यादव अनुभाग कोलारस के मार्गदर्शन में बीती 01 मई को फरियादी सुरेश पुत्र बाबू कुशवाह उम्र 40 साल निवासी काली माता रोड वार्ड क्रमांक 15 कोलारस ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 1 मई को समय करीब 10.30 बजे वह भडौता रोड स्थित हरदौल लाला के चबूतरे पर पूजा करने के लिये गया था तभी वहा पडोस का सूरज कुशवाह आया और उसने पत्थर पटक कर जानबूझकर हरदौल लाला की मूर्ति को तोड़ दिया। जिससे हमारी धार्मिक भावनाऐ आहत हुई है। इस रिपोर्ट पर से थाना कोलारस में अपराध क्रमांक 152/2025 धारा 298 बी.एन.एस. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जिस पर थाना प्रभारी कोलारस रवि चौहान के द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु टीम बनाकर भेजी गई। जिसमें हरदौल बाबा मंदिर में तोडफ़ोड़ करने वाले आरोपी सूरज पुत्र चउआ कुशवाह उम्र 35 साल निवासी वार्ड क्रमांक 15 पराई की पौर कोलारस को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। इस कार्यवाही में निरी. रवि चौहान, सउनि. गुनेश्वर पैंकरा, प्र.आर. डैनी कुमार, प्र.आर. मुकेश इंदौरिया, आर. राहुल परिहार, आर. ओमसिंह, आर. योगेश मांझी की विशेष भूमिका रही।
शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी विजय कुमार यादव अनुभाग कोलारस के मार्गदर्शन में बीती 01 मई को फरियादी सुरेश पुत्र बाबू कुशवाह उम्र 40 साल निवासी काली माता रोड वार्ड क्रमांक 15 कोलारस ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 1 मई को समय करीब 10.30 बजे वह भडौता रोड स्थित हरदौल लाला के चबूतरे पर पूजा करने के लिये गया था तभी वहा पडोस का सूरज कुशवाह आया और उसने पत्थर पटक कर जानबूझकर हरदौल लाला की मूर्ति को तोड़ दिया। जिससे हमारी धार्मिक भावनाऐ आहत हुई है। इस रिपोर्ट पर से थाना कोलारस में अपराध क्रमांक 152/2025 धारा 298 बी.एन.एस. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जिस पर थाना प्रभारी कोलारस रवि चौहान के द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु टीम बनाकर भेजी गई। जिसमें हरदौल बाबा मंदिर में तोडफ़ोड़ करने वाले आरोपी सूरज पुत्र चउआ कुशवाह उम्र 35 साल निवासी वार्ड क्रमांक 15 पराई की पौर कोलारस को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। इस कार्यवाही में निरी. रवि चौहान, सउनि. गुनेश्वर पैंकरा, प्र.आर. डैनी कुमार, प्र.आर. मुकेश इंदौरिया, आर. राहुल परिहार, आर. ओमसिंह, आर. योगेश मांझी की विशेष भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment