---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, June 30, 2025

रिटायरमेंट के दिन एक दिन की सीएमओ बनी साधना शर्मा, हुई सेवानिवृत्त


नपा सीएमओ ईशांक धाकड़ ने दिखाई सहृदयता, सौंपा दायित्व

शिवपुरी- नगर पालिका में अपनी वर्षों सेवाऐं देने के बाद जब सेवानिवृत्ति का अवसर आया तो नगर पालिका सीएमओ ईशांक धाकड़ ने अपनी सहृदयता दिखाते हुए नपा से सेवानिवृत्त हो रही श्रीमती साधना शर्मा को एक एक दिन के लिए नपा सीएमओ की कुर्सी पर बिठाया और सीएमओ का प्रभार दिया। यह देख स्वयं श्रीमती साधना शर्मा भावुक हो गई और अपने सेवानिवृत्त की इस पहल को हृदय की गहराईयों से स्वीकार करते हुए आभार प्रकट किया। 

बताना होगा कि नगर पालिका  कार्यालय शिवपुरी में पदस्थ साधना शर्मा 30 जून सोमवार को रिटायरमेंट हो रही थी और उन्हें सीएमओ ने नपा कार्यालय में अपने कक्ष में बुलाया और उनको सीएमओ की कुर्सी पर बैठाकर इस कर्तव्य कार्य के लिए अनुभूति दिलाई जिससे उनके चेहरे पर अलग ही खुशी और अनुभूति देखने को मिली। इस अवसर पर एक दिन की सीएमओ बनी श्रीमती साधना शर्मा को अपने पदीय दायित्व से सेवानिवृत्त होने पर यहां मौजूद नगर पालिका कर्मचारियों के साथ अन्य जनप्रतिनिधियों जिनमें पार्षद विजय शर्मा बिंदास, राजा यादव, तारा राठौर, कमला किशन शाक्य, मोनिका सीटू सड़ैया, ममता बाइसराम धाकड़, मुकेश बाथम सहित उपस्थितजनों ने श्रीमती साधना शर्मा का स्वागत किया और उन्हें बधाई दी कि आपने जो काम नगर पालिका के लिए किया हर एक कर्मचारी की कोशिश होना चाहिए। इस अवसर पर सभी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

No comments: