---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, July 30, 2025

खनियांधाना जनपद में सुरक्षा जवानों की भर्ती हेतु कैंप आयोजित, 16 युवाओं का हुआ चयन


शिवपुरी-
जिला रोजगार कार्यालय शिवपुरी के सहयोग से भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं भारत सरकार के पसारा एक्ट 2005 के अंतर्गत सिक्योरिटी स्किल काउंसलिंग इंडिया लिमिटेड, उदयपुर द्वारा आज जनपद पंचायत खनियाधाना में सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती कैंप आयोजित किया गया।

इस भर्ती कैंप में खनियाधाना क्षेत्र के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से आए कुल 37 युवाओं ने भाग लिया। उदयपुर से आए भर्ती अधिकारी सुरेन्द्र कुमार द्वारा निर्धारित शारीरिक एवं अन्य मापदंडों के आधार पर 16 युवाओं का चयन किया गया। यह कैंप जनपद पंचायत अध्यक्ष अनीता लोधी, उपाध्यक्ष संजू शर्मा, जनपद सीईओ जितेन्द्र कुमार पटेल तथा आजीविका मिशन की टीम के समन्वय से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कमांडेंट राकेश चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि अगला भर्ती कैंप 30 जुलाई 2025 को जनपद पंचायत पिछोर में सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें इच्छुक युवा भाग ले सकते हैं।

सुरक्षा जवान एवं सुपरवाइजर पद हेतु पिछोर में भर्ती कैंप आयोजित

इसी क्रम में जिला रोजगार कार्यालय शिवपुरी के सहयोग से भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद, नई दिल्ली एवं भारत सरकार के पसारा एक्ट 2005 के अंतर्गत सिक्योरिटी स्किल काउंसलिंग इंडिया लिमिटेड, उदयपुर द्वारा सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती हेतु कैंप का आयोजन किया गया। यह भर्ती कैंप आज बुधवार को आजीविका भवन, जनपद पंचायत पिछोर में आयोजित हुआ, जिसमें ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के कुल 50 युवाओं ने भाग लिया। उदयपुर से आए भर्ती अधिकारी सुरेन्द्र कुमार द्वारा निर्धारित शारीरिक एवं अन्य मापदंडों के आधार पर कुल 9 युवाओं का चयन किया गया। कैंप का आयोजन आजीविका मिशन, पिछोर के ब्लॉक प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद धाकड़ एवं टीम सदस्यों कल्पना गौर, जसवंत परिहार, अरविंद लोधी के सहयोग से संपन्न हुआ। सिक्योरिटी स्किल काउंसलिंग इंडिया लिमिटेड के कमांडेंट राकेश चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि अगला भर्ती शिविर 31 जुलाई 2025 को जनपद पंचायत करैरा में प्रात: 11 बजे से सायं 3 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इच्छुक युवा अधिक जानकारी हेतु वेबसाइट अथवा भर्ती अधिकारी के मोबाइल नंबर 9079850906 पर संपर्क कर सकते हैं।


No comments: