शिवपुरी-शहर के माधव चौक चौराहे पर कुटवारा हायर सेकेन्ड्री वर्ग 01 में अग्रेजी विषय के शिक्षक मुकेश कुमार सक्सेना पुत्र प्रकाश नारायण सक्सेना निवासी टीव्ही टावर रोड का पर्स जिसमें 1500 रूपये नगद, 01 एटीएम व 03 क्रेडिड कार्ड रखे थे। वह एक ऑटो क्रं.
एमपी 33 आर.1379 मे छूट गया था। तभी ऑटो के चालक सुरेन्द्र राठौर पुत्र सरवन राठौर उम्र 47 साल निवासी तुलसी नगर ने ऑटो में मिले पर्स व अन्य दस्तावेजों को संबंधित को सौंपने के लिए उनके मो नं 7879208366 पर संपर्क किया और जानकारी देकर खोया हुआ पर्स संबंधित को यातायात विभाग अमले के समक्ष सौंपा गया। इस दौरान ऑटो चालक द्वारा ईमानदारी की मिसाल पेश करने पर शिक्षक मुकेश कुमार सक्सैना के द्वारा पर्स सुरक्षित मिलने पर उक्त ऑटो चालक का फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया और उसकी ईमानदारी को सराहा गया।
No comments:
Post a Comment