---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, July 30, 2025

नशे से दूरी है जरुरी जागरुकता अभियान का हुआ समापन, नशे के विरुद्ध दिलाई शपथ


पुलिस कन्ट्रोल रुम में गणमान्य नागरिकों, पत्रकार बंधुओं एवं पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को नशे के विरुद्ध दिलाई शपथ

शिवपुरी-मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश भर मे नशे के प्रति जन जागरुकता लाने के लिये नशे से दूरी है जरूरी कार्यक्रम का आयोजन 15 जुलाई से 30 जुलाई तक किया गया। इसी क्रम में अभियान के समापन दिवस के अवसर पर पुलिस कन्ट्रोल रूम शिवपुरी पर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

अति पुलिस अधीक्षक संजीव मुले द्वारा कार्यक्रम के दौरान जिला पुलिस बल, गणमान्य नागरिकों एवं पत्रकार बंधुओं को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी और नशा छोडऩे के लिए जागरूक किया जाकर नशा नहीं करने की शपथ दिलवाई गयी। कार्यक्रम के दौरान अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले, सीएसपी संजय चतुर्वेदी, रक्षित निरीक्षक अनिल कवरेती, थाना प्रभारी कोतवाली कृपाल सिंह राठौड़, थाना प्रभारी फिजीकल नवीन यादव, पुलिस बल, गणमान्य नागरिक एवं पत्रकारगण उपस्थित रहे। 

इसी क्रम मे थाना स्तर पर भी अभियान के समापन दिवस पर नशे के विरुद्ध जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। थाना बैराड़ द्वारा बस स्टेण्ड बैराड़ पर अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को नशे के बिरुद्ध जागरुक किया गया। थाना पिछोर द्वारा शासकीय छत्रसाल कॉलेज पिछोर मे नशे के बिरुद्ध कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं जीवन मे नशे के दुष:परिणामों पर चर्चा कर नशा छोडऩे एवं कभी भी नशा न करने की शपथ दिलाई गयी। थाना खनियाधाना द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन किया एवं लोगों को नशा छोडऩे की शपथ दिलाई गयी।

No comments: