---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, July 24, 2025

थाना करैरा पुलिस द्वारा एक बुलेरो गाड़ी एवं 35 पेटी 315 लीटर शराब सहित दो 02 शराब तस्कर गिरफ्तार


शिवपुरी
-पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी करैरा निरीक्षक विनोद सिहं छावई एवं उनकी टीम के द्वारा लगातार मुखबिर मामूर कर दविश देकर कार्यवाही की जा रही है।   

अभियान के क्रम में थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि एक सफेद रंग की बुलेरो वाहन क्र. एमपी 33 सी 5947 अबैध शराब लेकर करैरा की तरफ आ रही है। जिस पर करैरा भितरवार रोड खैराघाट प्रतिक्षालय के पास जाकर वाहन चैकिंग प्रारंभ की चैकिंग के दौरान भितरवार रोड तरफ से एक सफेद रंग की बुलेरो वाहन को रोका और चैक किया तो वाहन की सीट पर कुल 35 गत्ते की पेटी देशी मंदिरा प्लेन की प्रत्येक पेटी में 50-50 क्वार्टर कुल 1750 क्वार्टर एंव कुल मात्रा 315 बल्क लीटर कीमती करीबन 122500/- रूपये रखी मिली जिन्हे खोलकर चैक किया तो उनमें देशी मंदिरा प्लेन शराब भरी हुई थी, इस पर बुलेरो चालक सूर्यप्रताप पुत्र ओमप्रकाश लोधी उम्र 23 साल निवासी विजयपुर चौकी खोड थाना भोती जिला शिवपुरी एवं बॉबी पुत्र भगवानदास लोधी उम्र 19 साल निवासी चतुर्भुज मंदिर के पास मनपुरा थाना भोती जिला शिवपुरी का होना बताया। 

आरोपीगणो से कुल 35 पेटी बरामद की गई। आरोपीगणो का यह कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का होने से थाना करैरा पर अपराध क्रमांक 554/25 धारा 34(2) म.प्र. आबकरी एक्ट का पंजीबध्द किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी करैरा निरी.विनोद छावई, सउनि संजय भगत, सउनि चरणसिंह, आर. हरेन्द्र सिंह, आर.राधेश्याम जादौन, आर.मत्स्येन्द्र गुर्जर, आर. सुरेन्द्र रावत, आर.नरेंन्द्र राजपूत, आर. शैलेन्द्र विश्वकर्मा, आर. रामअवतार गुर्जर, आर शोनू श्रीवाश्तव थाना करैरा की मुख्य भूमिका रही। 


No comments: