शिवपुरी- पीएमश्री एक्सीलेंस कॉलेज शिवपुरी के प्रिंसिपल को छात्रों को लगातार आ रही परेशानियों के चलते एनएसयूआई जिलाध्यक्ष शांतनु सिंह कुशवाह के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। विगत माह बीए बीकॉम बीएससी के एग्जाम पूर्ण हुए और गत दिवस उनके निराशाजनक परिणाम आए। समस्त छात्रों ने एक स्वर होके आवाज उठाई कि असंतोषजनक परिणामों की जांच होनी चाहिए।अधिकांश असफल विद्यार्थी एक ही विषय में असफल हुए हैं जिनमें सबके एक जैसे अंक आए है। कुछ छात्रों के एग्जाम में मौजूद होने बाद भी उन्हें परिणामों में अनुपस्थित दर्शाया गया। सौ से अधिक छात्रों की सप्लीमेंट्री एक ही विषय में आना संदेहास्पद है। फील्ड प्रोजेक्ट जैसे विषय में अनुपस्थिति और सप्लीमेंट्री भी कॉलेज प्रशासन की लापरवाही का परिणाम है। छात्रों की अंकसूची ज्ञापन के साथ प्रेषित की गई है। एनएसयूआई द्वारा मांग की गई है कि सात दिन में जांच के उपरांत छात्रों के सही परिणाम जारी किए जाएं अन्यथा एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को कॉलेज घेराव के लिए मजबूर होना पड़ेगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनएसयूआई जिलाध्यक्ष शांतनु सिंह कुशवाह, ब्लॉक अध्यक्ष समीर खान, कॉलेज उपाध्यक्ष प्रवेंद्र लोधी, दानिश खान, अर्शील मोहम्मद, रेहान कुरैशी, निरंजन सोनी, सोहिल खान, आमिर खान, निशांत गौतम, जुबेर खान, सोनू मिर्ज़ा अल्ताब खान चिंटू, छोटू लोधी, अरमान, आनंद लोधी, सौरभ सोनी, सचिन कुशवाहा, अंकेश लोधी, दीपक लोधी, कपिल लोधी, मनोज केवट, राहुल लोधी आदि दर्जनों एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
शिवपुरी- पीएमश्री एक्सीलेंस कॉलेज शिवपुरी के प्रिंसिपल को छात्रों को लगातार आ रही परेशानियों के चलते एनएसयूआई जिलाध्यक्ष शांतनु सिंह कुशवाह के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। विगत माह बीए बीकॉम बीएससी के एग्जाम पूर्ण हुए और गत दिवस उनके निराशाजनक परिणाम आए। समस्त छात्रों ने एक स्वर होके आवाज उठाई कि असंतोषजनक परिणामों की जांच होनी चाहिए।अधिकांश असफल विद्यार्थी एक ही विषय में असफल हुए हैं जिनमें सबके एक जैसे अंक आए है। कुछ छात्रों के एग्जाम में मौजूद होने बाद भी उन्हें परिणामों में अनुपस्थित दर्शाया गया। सौ से अधिक छात्रों की सप्लीमेंट्री एक ही विषय में आना संदेहास्पद है। फील्ड प्रोजेक्ट जैसे विषय में अनुपस्थिति और सप्लीमेंट्री भी कॉलेज प्रशासन की लापरवाही का परिणाम है। छात्रों की अंकसूची ज्ञापन के साथ प्रेषित की गई है। एनएसयूआई द्वारा मांग की गई है कि सात दिन में जांच के उपरांत छात्रों के सही परिणाम जारी किए जाएं अन्यथा एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को कॉलेज घेराव के लिए मजबूर होना पड़ेगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनएसयूआई जिलाध्यक्ष शांतनु सिंह कुशवाह, ब्लॉक अध्यक्ष समीर खान, कॉलेज उपाध्यक्ष प्रवेंद्र लोधी, दानिश खान, अर्शील मोहम्मद, रेहान कुरैशी, निरंजन सोनी, सोहिल खान, आमिर खान, निशांत गौतम, जुबेर खान, सोनू मिर्ज़ा अल्ताब खान चिंटू, छोटू लोधी, अरमान, आनंद लोधी, सौरभ सोनी, सचिन कुशवाहा, अंकेश लोधी, दीपक लोधी, कपिल लोधी, मनोज केवट, राहुल लोधी आदि दर्जनों एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment