महापुरुषों के विचारों को आत्मसात कर छात्र में कार्य कर रहा है अभाविपशिवपुरी- बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर शिवपुरी नगर समेत जिले भर में कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला संयोजक विक्रम गुर्जर ने बताया कि शिवपुरी नगर के कार्यक्रम में शिवपुरी-श्योपुर विभाग प्रमुख मुकेश मिश्रा मुख्य रुप से उपस्थित रहे, कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विभाग प्रमुख ने कहा कि एबीवीपी महापुरुषों के विचारों को आत्मसात कर कार्य कर रहा है। अभाविप समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने के लिए निरंतर कार्यरत है, छात्र हित में एबीवीपी द्वारा किए गए आंदोलनों की बड़ी श्रृंखला है। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में विद्यार्थी कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम का आभार मंच का संचालन मोहित वशिष्ठ ने किया। कार्यक्रम में प्रांत कार्यकारिणी सदस्य ऋषभ रघुवंशी, भाग संयोजक मयंक रजक, देव शर्मा आदि प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment