---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, July 1, 2025

दूरसंचार वाहिनी भातिसीपु बल में किया गया बिदाई समारोह का आयोजन



शिवपुरी-
दूरसंचार वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के महेश कलावत उप महानिरीक्षक दूरसंचार वाहिनी की अध्यक्षता में सेवानिवृत्त होने वाले पदाधिकारी उप निरीक्षक/टेलर, मोहम्मद अयूब की बिदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत होने वाले पदाधिकारी के परिवारजनों के साथ-साथ वाहिनी के सभी अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण व जवान उपस्थित रहे। इस अवसर पर महेश कलावत, उप महानिरीक्षक, दूरसंचार वाहिनी द्वारा सेवानिवृत्त हुए पदाधिकारी को वाहिनी की ओर से समृति चिन्ह भेंट किया गया साथ ही पदाधिकारी को आश्वासन दिया गया कि दूरसंचार वाहिनी, भातिसीपु बल हमेशा जरूरत पढऩे पर भरसक सहयोग करेगा और दूरसंचार वाहिनी के दरबाजे हमेशा इनके लिए खुले रहेंगे। इसके उपरान्त सैन्य परंपरा के मुताबिक पुष्प मालाओं से सुसज्जित वाहन को रस्सी द्वारा खींचकर वाहिनी के सभी पदाधिकारियों द्वारा अपनी भावनाओं का इजहार किया एवं उप निरीक्षक/टेलर, मोहम्मद अयूब के जयघोषों के साथ वाहिनी से विदा किया गया।

No comments: