---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, July 1, 2025

बजरंग मंडल सिंहनिवास ने गायों के सिंगों पर बांधी रेडियम प्लेट


शिवपुरी-
जानवरों से होने वाली दुर्घटना अथवा जानवरों को दुर्घटना से बचाव को लेकर एक अनूठी पहल बजरंग मंडल ग्राम सिंहनिवास के द्वारा की गई जिसके तहत मुख्य रोड़ों पर बैठने वाले वाहनों के सिंगों में रेडियम प्लेट लगाई गई ताकि दुपहिया एवं चार पहिया वाहन चालक इन गायों के सिंगों पर लगी रेडियम को देखकर सचेत हो जाए और दुर्घटना से बचाव हो सके। यहां बजरंग मंडल सिंहनिवास के द्वारा गत दिवस गौ सेवा ही प्रभु सेवा है, के रूप में गौ माता हमारी संस्कृति और आस्था का प्रतीक हैं, के उद्देश्य की सफलता को लेकर गौ सेवा का कार्य किया गया। इस दौरान ग्राम सिंहनिवास बजरंग मंडल द्वारा एक छोटे से प्रयास के रूप में गौ माता को रेडियम बेल्ट पहनाकर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का कार्य किया गया। यह बेल्ट रात में चमकती है, जिससे वाहन चालकों को दूर से ही गौ माता दिखाई दें और दुर्घटनाओं से उनकी रक्षा हो सके। बजरंग मंडल ग्राम सिंहनिवास का उद्देश्य है कि गायों की केवल केवल सेवा नहीं, बल्कि जनजागरण भी हो ताकि समाज में गौ माता के प्रति संवेदना और सुरक्षा की भावना बढ़े।

No comments: