---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, July 17, 2025

पैन आईआईटी गुरूकुल आयशर अकादमी ग्रामीण युवाओं के लिए रोजगार की नई राह : जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे




ग्राम गणेशखेड़ा में आयशर अकादमी शिवपुरी की कार्यशाला सम्पन्न

शिवपुरी-खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा युवा कल्याण में पैन आईआईटी कल्याण गुरुकुल आयशर अकादमी का संचालन श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर में वर्ष 2016 से किया जा रहा है। इस योजनार्तगत युवाओं को कौशल विकास के क्षेत्र में रोजगार दिलाने के अथक प्रयास किये जा रहें। इसी क्रम में आज गुरुवार को विकासखंड पिछोर की ग्राम गणेशखेड़ा के सी.एम.राईस स्कूल में कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें एक सैकड़ा से अधिक शिक्षित बेरोजगार युवकों को ऑटोमोटिव स्किल अकादमी की जानकारी दी गई।

ऑटोमोटिव स्किल अकादमी के प्रभारी अमित मिश्रा ने युवकों को जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर शिवपुरी में आयशर अकादमी का संचालन किया जा रहा है, जिसमें शिक्षित बेरोजगार युवकों को प्रशिक्षण के माध्यम से ऑटोमोटिव टेक्निशियन के रूप में प्रशिक्षित किया जाता है, जिससे युवा स्वयं का रोजगार या ऑटोमोटिव क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकता है। पैन आई.आई.टी कल्याण गुरुकुल आयशर अकादमी शिवपुरी में 03 माह का प्रशिक्षण के उपरांत 6 माह की ऑन जॉब ट्रेनिंग पीथमपुर आयशर प्लांट इंदौर में दी जायेगी। ऐसे युवा जिनकी आयु 18 से 26 वर्ष है और 10 वीं कक्षा पास है वे इस योजना का लाभ नि:शुल्क पा सकते है।

उन्होंने बताया कि ऑटोमोटिव स्किल में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को प्रशिक्षण के दौरान 03 माह की आवासीय व्यवस्था के साथ-साथ भोजन व्यवस्था भी दी जायेगी। जो युवक शिक्षित और बेरोजगार है वे इस योजना का लाभ उठाते हुए ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते है। इस अवसर पर ग्राम गणेशखेड़ा के सरपंच, प्राचार्य सी.एम.राईस स्कूल पिछोर, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी डॉ.के.के. खरे व अन्य जनप्रतिनिधि के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिक में उपस्थित रहे। अधिक जानकारी के लिए अमित मिश्रा जिनका मोबाइल नं 7987544541 से सम्पर्क कर सकते है।

No comments: