शिवपुरी-स्वास्थ्य के क्षेत्र में नवाचार , सामाजिक स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं, युवाओं एवं वृद्ध जनों के स्वास्थ्य, नशा मुक्ति इत्यादि विषयों पर नवोन्मेष एवं अभिनवता के साथ सेवाएं आगे बढ़ाने तथा माननीय प्रधान मंत्री जी के विजन विकसित भारत ञ्च2047 को जन स्वास्थ्य के क्षेत्र में ग्रामीणों तथा वंचितों तक ले जाने के सतत प्रयासों एवं सेवाओं के लिए ग्वालियर में आयोजित डॉक्टर सम्मान समारोह 2025 में सम्मानित हुए , ग्वालियर सांसद श्री भारत कुशवाह जी ने उन्हें जीवन रक्षक सम्मान से सम्मानित किया।डॉक्टर देवेन्द्र दांगी समसामयिक वैश्विक मुद्दों जैसे कि ग्लोबल वार्मिंग एवं जलवायु परिवर्तन , कौशल विकास, नई शिक्षा नीति 2020 ,नशा मुक्ति, वृद्ध जनों के विषयों, युवाओं के करियर , स्वच्छता, पब्लिक स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य, पर्यावरण एवं जल संरक्षण, वंचित वर्गों के विषयों, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और नए अवसरों, महिला सशक्तिकरण इत्यादि विषयों पर कार्य कर रहे हैं। डॉक्टर दांगी स्वच्छता चौपाल एवं स्पंदन नाम की पुस्तकों के लेखक हैं, स्वच्छता चौपाल पुस्तक में स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव और स्वच्छता को और बेहतर कैसे बनाया जाए पर शोधात्मक कार्य है और स्पंदन पुस्तक में वर्तमान समय में युवाओं की समस्याएं एवं समाधान संबधी विषय रेखांकित हैं।
डॉक्टर दांगी केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों के साथ विकसित भारत ञ्च2047 के लक्ष्यों पर कार्य कर रहे हैं। वर्तमान में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार, दिल्ली शिक्षा विभाग, नवोदय विद्यालय समिति, मध्य प्रदेश एवं गोवा सरकार के साथ प्रमुख विषयों पर कार्य कर रहे हैं। डॉक्टर देवेन्द्र दांगी के नवाचार के प्रयासों एवं राष्ट्र निर्माण के कार्यों को कई सरकारों एवं संस्थाओं ने सम्मानित किया है। हाल ही में उन्हें गोवा सरकार ने युवा बुद्धिजीवी तथा विकसित भारत 2047 हेतु सम्मानित किया था। डॉक्टर दांगी युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं, मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से निकल कर राष्ट्रीय स्तर पर पुनीत कार्य कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment