किसानों को मुआवजा दिए जाने की मांग
शिवपुरी-जिले के करैरा एवं नरवर तहसीलों में अब तक दर्ज की गई औषत भारी रिकॉर्ड वर्षा के कुछ तो अपनी फसल की बोनी तक अब तक नहीं कर सके हैं लेकिन जिन किसानों ने बोनी कर डाली है उनको हुई भारी बरसात के कारण क्षेत्रीय किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। नरवर एवं करेरा क्षेत्रों में हुई भारी बरसात के कारण कई स्थानों पर जो बोनी की गई थी उसमें मूंगफली,उड़द,मूंग, मक्का जैसी फसलों को खेतों में भरे पानी के कारण समूची फसल न सिर्फ नष्ट हो चुकी है बल्कि किसानों के खेतों में खड़े फलों अमरूद,आम, ऑमला,आदि के पौधे भी बुरी तरह बर्बाद हो चुके हैं।
यही हालात सब्जी उगाने वाले किसानों के हैं जिनकी समूची सब्जियों के खेतों में पानी भरने से सब्जियां नष्ट हो चुकी हैं। भारतीय किसान संघ के नेता कमलेश तिवारी ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए मांग की है कि किसानों को अत्यधित रिकॉर्ड वर्षा से जो नुकसान हुआ है उससे राहत देने के लिए हल्का वाइस उसका आंकलन कराकर उन्हें मुआवजा दिया जाए। नरवर,करेरा क्षेत्र के किसानों की हालत पूर्व से ही ठीक नहीं रही है उसके बाद भी उनकी फसल के साथ उनके फलों के बगीचों में पानी भर जाने से हुए भारी नुकसान पर किसान संघ ने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर उन्हें राहत प्रदान करने की मांग दोहराई हे।
No comments:
Post a Comment