---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, July 19, 2025

संचार भवन पहुंचकर विकास पुरूष केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रति कैट सहित समाजसेवी संस्थाओं ने माना आभार




जीएसटी ऑफिस शिवपुरी स्थानांतरित सहित ग्वालियर-शिवपुरी-बंैग्लोर टे्रन व डाक मंडल की उपलब्धियों पर जताया हर्ष

शिवपुरी-अंचल गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए सतत कार्यशली विकास पुरूष की अमिट पहचान केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के द्वारा दी गई अनेकों उपलब्धियों के प्रति विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के द्वारा संचार भवन नई दिल्ली पहुंचकर आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया के द्वारा व्यापारियों के लिए अति आवश्यक जीएसटी ऑफिस का संचालन जिला मुख्यालय शिवपुरी से होना, अंचल शिवपुरी-गुना को ग्वालियर होते हुए अशोकनगर से होकर बैंगलोर से नई टे्रन संचालन के साथ जोडऩा, केन्द्र में संचार मंत्री के रूप में अभिनव प्रयोग करते हुए डाक सेवाओं डिजीटल रूप से विस्तारित करते हुए शिवपुरी जिला मुख्यालय को डाक मंडल बनाने जैसी अनेकों अधिकारिक घोषणों से समस्त अंचलवासियों में हर्ष की लहर व्याप्त है। 

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के द्वारा विकास पुरूष के रूप में इन सौगातों को प्रदाय करने के प्रति विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं एवं प्रतिनिधियों के द्वारा संचार भवन नई दिल्ली पहुंचकर आभार प्रकट किया गया और केन्द्रीय मंत्री शॉल-श्रीफल, पताका, स्मृति चिह्न एवं आभार पत्र सौंपकर हृदय की गहराईयों से आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर व्यापारिक हितों के लिए कार्य करने वाली संस्था कैट एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष इंजी.पवन जैन (पीएस), कैट शिवपुरी जिलाध्यक्ष गंगाधर गोयल, महासचिव सौरभ सांखला, पेंशनर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अशोक सक्सैना, टैक्स प्रोफेशनल बार एसोसिएशन से अध्यक्ष एड.पारस जैन एवं सचिव एड.सौरभ मित्तल, समाजसेवी संस्था लायंस क्लब शिवपुरी साउथ अध्यक्ष लायन सुनील जैन, सचिव विवेक अग्रवाल, मानस वेलफेयर एसोसिएशन संस्था एवं अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन संस्था अध्यक्ष मुकेश जैन मगरौनी, समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी से समाजसेवी संजीव जैन आदि मौजूद रहे।

टैक्स प्रोफेशनल बार एसोसिएशन द्वारा जीएसटी ऑफिस जिला मुख्यालय संचालन पर जताया आभार

जिला मुख्यालय पर जीएसटी ऑफिस संचालन को लेकर एक ओर जहां व्यापारियों की ओर से कैट संस्था तो दूसरी ओर टैक्स प्रोफेशनल बार एसोसिएशन शिवपुरी के द्वारा भी केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रति आभार व्यक्त किया गया, क्योंकि अभी तक टैक्स से संबंधित कार्यों के लिए जीएसटी ऑफिस डबरा होने के कारण आने-जाने में समय एवं आर्थिक रूप से परेशानी का सामना करना पड़ता था लेकिन केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया के प्रयासों से जिला मुख्यालय पर ही जीएसटी ऑफिस संचालन की व्यवस्था से व्यापारियों और टैक्स एसोसिएशन को काफी राहत मिलेगी। इसे लेकर टैक्स प्रोफेशनल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एड.पारस जैन एवं सचिव एड.सौरभ मित्तल एवं कैट की संयुक्त टीम नें केंद्रीय जीएसटी ऑफिस शिवपुरी में खुलवाने हेतु केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सफल प्रयासों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया औश्र मंत्रालय संचार भवन दिल्ली पहुंच कर सभी व्यपारी बंधुओ एवं कर सलाहकार बन्धुओं में डबरा ऑफिस जाने की समस्या से स्थाई समाधान दिलोन पर हर्ष जताया।

No comments: