---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, July 15, 2025

भारतीय संस्कृति के कार्यक्रम करने पर संस्था को बधाई : श्रीमती सुगंधा शर्मा


हरियाली तीज उत्सव के अवसर पर हरी सब्जियों से श्रृंगार प्रतियोगिता

शिवपुरी-हरियाली तीज उत्सव के अवसर पर सेवा भारती शिवपुरी द्वारा सब्जियों से बने गहने एवं सावन पर गीत प्रतियोगिता पर कार्यक्रम रखा गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती सुगंधा शर्मा को आमंत्रित किया गया, उनके द्वारा बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया एवं असामाजिक तत्वों द्वारा की जाने वाली छेड़छाड़ करने वालों की शिकायत उनके कार्यालय में आकर करने की सलाह दी गई। इस दौरान सभी प्रतियोगियों द्वारा हरी सब्जियां जैसे भिंडी, लौकी, मटर ,करेला, मूली के पत्ते आदि से श्रृंगार के आभूषण जैसे माला, बेंदें, चूड़ी, कान के झुमके, कमरबंद, पायल, आदि तैयार कर पहनने के बाद प्रस्तुत किया जो सुंदर और अनोखे होने के कारण खास बना।

सेवाभारती की मातृशक्ति संयोजिका श्रीमती साधना खंडेलवाल द्वारा कहा गया कि सब्जियों से श्रृंगार किया गया यह रचनात्मक पर्यावरण प्रेम और परंपरा का अद्भुत मेल है, हमारी बहनों ने जिस सुंदरता और कल्पना शक्ति के साथ हरे परिधान पहन कर जो श्रंगार किया, वह सराहना के योग्य है, यह हमें सिखाता है कि साधनों की नहीं अपितु भावना और दृष्टिकोण की जरूरत होती है, कार्यक्रम  प्रतियोगिता में प्रथम श्रीमती रजनी ओझा, द्वितीय कुमारी गौरी शाक्य एवं तृतीय स्थान पर कीर्ति को तथा सांत्वना पुरस्कार वितरण कर सभी का उत्साह वर्धन किया गया। इस कार्यक्रम में मातृशक्ति की सभी बहने श्रीमती शर्मिला बंसल, श्रीमती नंदा खंडेलवाल, श्रीमती विनीता जैन, कल्पना सोनी, कल्पना लाम्बा, सुधा मंगल, सपना सिंघल, अंजली शर्मा, शैली विरमानी, अर्चना गुप्ता सहित काफी संख्या में बहने उपस्थित रही एवं कार्यक्रम को सफल बनाया। मंच संचालन श्रीमती विनीता जैन द्वारा किया गया एवं आभार सह संयोजीका डॉक्टर कल्पना सोनी द्वारा किया गया।

No comments: