शिवपुरी-खेल एवं युवा कल्याण विभाग शिवपुरी द्वारा श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर में स्वर्गीय श्री पुष्पेन्द्र पुरुषवानी की स्मृति में एक दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल 72 खिलाडिय़ों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रतियोगिता में करण एवं पृथ्वी की जोड़ी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब हासिल किया, जबकि उपविजेता रहे देवेंद्र शर्मा एवं जितेन्द्र को भी पुरस्कृत किया गया। विजेता और उपविजेता खिलाडयि़ों को शील्ड, टी-शर्ट और स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।स्व. श्री पुष्पेन्द्र पुरुषवानी जी देश के प्रतिष्ठित लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान, ग्वालियर में एसोसिएट प्रोफेसर पद पर कार्यरत रहे। उन्होंने शारीरिक शिक्षा में स्नातक, स्नातकोत्तर, एम.फिल. एवं मात्र 23 वर्ष की आयु में पीएचडी की उपाधि प्राप्त कर देश के सबसे युवा पीएचडी धारकों में स्थान बनाया। साथ ही उन्होंने यूजीसी-नेट एवं जेआरएफ भी उत्तीर्ण किया था। खेलों के क्षेत्र में उनका योगदान भी अनुकरणीय रहा। वे बैडमिंटन, टेबल टेनिस, स्क्वैश एवं टेनिस जैसे रैकेट खेलों में राष्ट्रीय पदक विजेता रहे। साथ ही उन्होंने विश्व चैम्पियनशिप, कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन चैंपियनशिप जैसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में रेफरी के रूप में दायित्व निभाया। वे इंटरनेशनल टेबल टेनिस फेडरेशन के मान्यता प्राप्त रेफरी एवं मध्यप्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन की तकनीकी समिति के सदस्य भी रहे।
उनकी स्मृति में आयोजित इस प्रतियोगिता के माध्यम से खिलाडयि़ों ने उन्हें अपनी खेल प्रतिभा के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की। आयोजन के सफल संचालन में खेल विभाग का पूर्ण सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment