संगठन के राष्ट्रीय मंत्री लालजी शिवहरे ने अगले वर्ष शिवपुरी में स्थापना दिवस आयोजन की घोषणा कीशिवपुरी-राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी संगठन अध्यक्ष रमेश चंद्र द्विवेदी राजू भैया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बाल गोविन्द शिवहरे एवं राष्ट्रीय मंत्री लालजी शिवहरे दादा की गरिमामयी उपस्थित में जगत जननी मां पीतांबरा की नगरी दतिया में बड़े ही हर्षोल्लास से स्थापना दिवस कार्यक्रम मनाया गया। इस अवसर पर सभी राष्ट्रीय प्रदेश एवं जिला कार्यकारिणी के सदस्यों के संगठन विस्तार को लेकर विचार विमर्श हुए सभी ने संगठन के लिए अपनी-अपनी बातें रखीं।
संगठन के जिला प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी विपिन शिवहरे ने बताया कि राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी संगठन के स्थापना दिवस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बालगोविंद शिवहरे ने अपने उद्बोधन में कहा कि जब सन् 62 के चीन से युद्ध में जब भारतीय सेना कमजोर पड़ रही थी, तब इसी दतिया की पावन धरा से युद्ध में विजय के लिए दतिया पीताम्बरा पीठ के स्वामी जी महाराज ने मां पीतांबरा देवी से विजय के लिए प्रार्थना की और मां के विकराल स्वरूप मां धूमावती मांई के आशीर्वाद से हम भारतीय लगभग हारते हुए युद्ध में भी अचानक जीत हासिल कर लिये, मां के आशीर्वाद से अचानक ही चीनी सैनिक वापस दुम दबाकर भागते हुए नजर आए।
उन्होंने उक्त उदाहरण देकर समझाया कि जब हम इस मां की नगरी से जो संकल्प लेकर निकले हैं तो हम अपने लक्ष्य को जरूर ही हासिल कर लेंगे क्योंकि मां का आशीर्वाद हमारे साथ है। इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद राष्ट्रीय मंत्री लालजी शिवहरे दादा ने कार्यक्रम के संबोधन में राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी संगठन के उद्देश्यों की पूर्ति को लेकर अपना वक्तव्य दिया और वर्ष 2026 का अगला स्थापना दिवस भगवान शिव व उनकी नगरी शिवपुरी में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा, यह घोषणा मंच से की। जिस पर तालियों की गडग़ड़ाहट के साथ राष्ट्रीय मंत्री लालजी शिवहरे की इस घोषणा को लेकर उनका अभिवादन किया गया। कार्यक्रम समापन पर आभार राष्ट्रीय महामंत्री नवीन चन्द्र शुक्ला ने व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment